Sep 6, 2024
रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मोटरसाइकिल शहरी सड़कों पर करीब 40 किमी/लीटर से ज्यादा और हाइवे पर करीब 36 किमी/लीटर माइलेज देती है। कुल मिलाकर ये बाइक आपको दमदार इंजन के साथ भी 30-35 किमी/लीटर तक माइलेज निकालकर देती है।
Credit: Times-Now
कंपनी की मीटियोर 350 भी दमदार माइलेज देती है। ये मोटरसाइकिल 40 किमी/लीटर तक माइलेज शहरी रास्तों पर और 35 किमी/लीटर तक माइलेज हाइवे पर निकालती है। इसके साथ 349 सीसी का इंजन मिलता है जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times-Now
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 ग्राहकों की पसंदीदा है। ये शहर में करीब 42 किमी और हाइवे पर 38.46 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। इसके साथ आपको दमदार 350 सीसी इंजन मिलता है। ये इस समय भारत में रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है।
Credit: Times-Now
रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 सस्ती एडवेंचर मोटरसाइकिल है। शहरी इलाकों में ये बाइक 29.54 किमी/लीटर माइलेज देती है, वहीं हाइवे पर ये करीब 32 किमी/लीटर तक माइलेज निकालती है। इसके साथ दमदार इंजन मिलता है जो ऑफरोडिंग के लिए बिल्कुल सटीक है।
Credit: Times-Now
रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 कंपनी की ओर से लॉन्च बिल्कुल नई एडवेंचर बाइक है, इसे शहरी और ऑफरोड दोनों के लिए तैयार किया गया है। ये बाइक 29.6 किमी/लीटर माइलेज देती है। इसके साथ 411 सीसी का इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More