Sep 6, 2024
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी शामिल है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.47 करोड़ रुपये है। ये 3.0-लीटर दमदार इंजन से लोडेड है, वहीं नए वेरिएंट में 5.0-लीटर वी8 इंजन भी दिया गया है। ये दमदार इंजन वाली भारी-भरकम और फर्तीली एसयूवी है।
Credit: Times-Now
रोल्स रॉयस की फैंटम 7 भी अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में आती है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.5 करोड़ रुपये है। इसके साथ बहुत दमदार 6.8-लीटर वी12 इंजन मिलता है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस लग्जरी कार का केबिन बेहद आरामदायक है।
Credit: Times-Now
बेंटले की शानदार लग्जरी सेडान कॉन्टिनेंटल जीटी भी बिग बी के कार कलेक्शन में शामिल है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.23 करोड़ रुपये है। इसके साथ 6.0-लीटर का बहुत दमदार इंजन मिलता है जो 644 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now
बेहतरीन लुक और दमदार इंजन वाली लैक्सस एलएक्स 570 ने भी अमिताभ बच्चन के गैराज में जगह बनाई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.32 करोड़ रुपये है। ये लग्जरी एसयूवी 3.3-लीटर इंजन से लैस है जो 304 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now
मिनी कूपर एस छोटे साइज की बहुत खूबसूरत कार है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 44.90 लाख रुपये है। इसके साथ 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 201 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। बता दें कि बिग बी को ये कार उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने तोहफे में दी थी।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More