Mar 15, 2024
टाटा सूमो 1994 में लॉन्च हुई जो एक समय लोगों के दिलों पर राज करती थी। सूत्रों की मानें तो टाटा इसे वापस लाने वाली है।
Credit: X
हिंदुस्तान एंबेसडर का पूरे देश में कभी जलवा था, मशहूर हस्तियों से लेकर नेताओं और प्रधानमंत्री तक इसमें चला करते थे।
Credit: X
टाटा सिएरा भारत की शुरुआती प्रीमियम एसयूवी थी जो पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो जैसी सुविधाओं के चलते पॉपुलर हुई।
Credit: X
हिंदुस्तान एंबेसडर को टक्कर देने वाली फिएट पद्मिनी का 1964-2001 तक दबदबा था। ये सितारों की शानदार सवारी मानी जाती थी।
Credit: X
टोयोटा क्वालिस के मार्केट में आते ही लोगों में इसका क्रेज बढ़ गया, ये जोरदार सस्पेंशन वाली फुल साइज एमपीवी हुआ करती थी।
Credit: X
हिंदुस्तान कॉन्टेसा उस समय की शानदार सेडान कारों में एक थी। ये बॉलिवुड की फिल्मों में विलने की फेवरेट भी हुआ करती थी।
Credit: X
शेवरोले क्रूज स्पोर्टी डिजाइन वाली दमदार सेडान थी जिसका युवाओं में बहुत क्रेज था। ऐसी कारों की वापसी तो बनती है।
Credit: X
भारत में पजेरो कभी टॉप क्लास एसयूवी थी जिसका डिजाइन बहुत आकर्षक था और आज भी लोग इसके दीवाने हैं।
Credit: X
फोक्सवैगन पोलो भारत में काफी पसंद की गई थी, यह एक आरामदायक हैचबैक कार थी। अब इसकी वापसी बनती है।
Credit: X
मारुति सुजुकी ओम्नी को अगर बेहतर सेफ्टी और पुराने अंदाज के साथ नए फीचर्स में उतारा जाए तो ये अलग माहौल बना देगी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More