Mar 15, 2024
काव्या मारन मशहूर बिजनेसमैन कलानिधी मारन की बेटी हैं जो खुद भी अरबपति हैं। इनका कार गैराज धांसू है।
Credit: X
काव्या के लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम शामिल है जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये है।
Credit: X
अंबानी फैमिली जैसे देश के चुनिंदा लोगों के पास मर्सिडीज मायबाक एस660 गार्ड है जिनमें काव्या भी शामिल हैं।
Credit: X
ये कार भी बुलेटप्रूफ है और इसकी कीमत करीब 10 करोड़़ रुपये है। एस660 गार्ड हाइटेक सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
Credit: X
काव्या सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन हैं और इनके गैराज में बीएमडब्ल्यू की 760 एलआई शामिल है।
Credit: X
काव्या की ये बीएमडब्ल्यू आर्मर्ड यानी बुलेटप्रूफ कार है। इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये के आस-पास है।
Credit: X
काव्या सनके लग्जरी कलेक्शन में बेंटले बेंटायगा भी शामिल है, ये कार दमदर इंजन और फीचर्स से लैस है।
Credit: X
बेहद आरामदायक केबिन वाली इस आलीशान कार की भारत में कीमत 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More