Mar 15, 2024

IPL 2024 में फिर नजर आएगी ये मिस्ट्री गर्ल, मौज कार देगा कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

काव्या मारन की कारें

काव्या मारन मशहूर बिजनेसमैन कलानिधी मारन की बेटी हैं जो खुद भी अरबपति हैं। इनका कार गैराज धांसू है।

Credit: X

Kirron Kher New Car

रोल्स रॉयस फैंटम

काव्या के लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम शामिल है जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये है।

Credit: X

Xiaomi First Car

मर्सिडीज मायबाक एस660 गार्ड

अंबानी फैमिली जैसे देश के चुनिंदा लोगों के पास मर्सिडीज मायबाक एस660 गार्ड है जिनमें काव्या भी शामिल हैं।

Credit: X

ये कार भी बख्तरबंद

ये कार भी बुलेटप्रूफ है और इसकी कीमत करीब 10 करोड़़ रुपये है। एस660 गार्ड हाइटेक सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

Credit: X

बीएमडब्ल्यू 760 एलआई

काव्या सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन हैं और इनके गैराज में बीएमडब्ल्यू की 760 एलआई शामिल है।

Credit: X

अर्मर्ड है ये लग्जरी कार

काव्या की ये बीएमडब्ल्यू आर्मर्ड यानी बुलेटप्रूफ कार है। इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये के आस-पास है।

Credit: X

बेंटले बेंटायगा भी पसंद

काव्या सनके लग्जरी कलेक्शन में बेंटले बेंटायगा भी शामिल है, ये कार दमदर इंजन और फीचर्स से लैस है।

Credit: X

कितनी है इसकी कीमत

बेहद आरामदायक केबिन वाली इस आलीशान कार की भारत में कीमत 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: इस अमेरिकन सिंगर का कार कलेक्शन है अंबानी जैसा, यकीन नहीं होगा