Sep 28, 2024
बजाज की अवेंजर 220 क्रूज बाइक की सीट काफी नीची और आरामदायक होती है। इसे चलाते समय आपकी पाजिशन भी रिलैक्स्ड होती है और इसके सैडल की हाइट 737 मिमी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है और बाइक के साथ कंपनी ने 220 सीसी का दमदार इंजन दिया है।
Credit: Times Now Digital
रॉयल एनफील्ड की मीटियोर 350 भी महिला राइडर्स के लिए बहुत जोरदार मोटरसाइकिल है। इसके साथ चौड़े सैडल मिलते हैं, वहीं राइडिंग पोश्चर भी काफी अच्छा होता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये है। बाइक में 349 सीसी का दमदार इंजन मिलता है।
Credit: Times Now Digital
कावासा ने इस मोटरसाइकिल को बहुत आरामदायक राइड के लिए बनाया है। महिलाओं के लिए इसे चलाना काफी आसान होता है और ये किसी सोफ पर बैठकर चलाने जैसा है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है। ये बहुत दमदार बाइक है जो 649 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन से लैस है।
Credit: Times Now Digital
ट्रायम्फ की हालिया लॉन्च स्पीड ट4 कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बन गई है। ये हल्की और फुर्तीली बाइक है जो महिला राइडर्स के हिसाब से अच्छा विकल्प है। बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.17 लाख रुपये है। स्पीड टी4 के साथ 398 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है।
Credit: Times Now Digital
यामाहा इंडिया की ये बाइक राइड क्वालिटी में बहुत अच्छी है। एफजेड-एस एफआई वी4.0 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये है। महिलाओं के लिए भी ये मोटरसाइकिल बहुत अच्छा विकल्प बनती है। इसके साथ 149 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 12 बीएचपी ताकत बनाता है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स