Sep 28, 2024
एथर रिज्ता की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.12 लाख रुप्ये है जो बेहतरीन स्टोरेज के साथ आती है। इस स्कूटर में ग्राहकों को 34 लीटर का बूट स्पेस और 22 लीटर का फ्रंक स्पेस मिलता है। ये फुल पैसा वसूल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो महंगे पेट्रोल से आपको निजात दिलाता है।
Credit: Times-Now
भारतीय ग्राहकों के बीच खासा पॉपुलर टीवीएस का जूपिटर 110 स्कूटर आपको 73,700 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिलता है। इसके साथ सामान रखने की खूब सारी जगह मिलती है क्योंकि बूट स्पेस 33 लीटर है। ज्यादा जगह देने के लिए फ्यूल टैंक अगले हिस्से में लगा है।
Credit: Times-Now
सुजुकी एक्सेस 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,900 रुपये है। ये किफायती स्कूटर है जिसके साथ 21.8 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ये इस श्रेणी के स्कूटर्स में मिला सबसे ज्यादा अंडरसीट स्टोरेज है। सुजुकी एक्सेस 125 की सीट के नीचे हेलमेट के साथ एक बैगपैक भी आ जाता है।
Credit: Times-Now
होंडा एक्टिवा 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,256 रुपये है और इसे भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। एक्टिवा 125 में 18 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा अगले एप्रॉन पर छोटा स्टोरेज कंपार्टमेंट मिलता है। कुल मिलाकर ये फुल पैसा वसूल कार है।
Credit: Times-Now
टीवीएस का आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.17 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिलता है। इसमें 32 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो हेलमेट, बैगपैक और थोड़ा अन्य सामान रखने के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा आईक्यूब में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More