Jun 20, 2024

​इस कार में ऐसा क्या कि 1200 करोड़ में बिकी, हैरान कर देगी लिस्ट

Pawan Mishra

सबसे महंगी बिकी हैं ये कारें

ऑटोकार के अनुसार ये कारें दुनिया में सबसे महंगी कीमत पर नीलाम हुईं हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श 917K​

इस कार को 1970-71 के बीच बनाया गया था और 715 हॉर्सपावर की यह कार 117 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी।

Credit: Times-Now-Digital

1994 मैकलेरेन F1 LM

मैकलेरेन की यह V12 इंजन वाली कर 618 हॉर्सपावर जनरेट करती है और यह कार 165 करोड़ में नीलाम हुई थी।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन DBR1​

1959 में बनी 250 हॉर्सपावर वाली यह एस्टन मार्टिन कार 188 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी।

Credit: Times-Now-Digital

1954 मर्सिडीज बेंज W196​

1954 में बनी यह मर्सिडीज बेंज कार 256 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है और यह 246 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी।

Credit: Times-Now-Digital

1967 फरारी 412P बर्लिनेटा​

1967 की यह फरारी 420 हॉर्सपावर जनरेट करती है और यह कार 252 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी।

Credit: Times-Now-Digital

​1962 फरारी 250 GTO

3 लीटर के V12 इंजन वाली यह कार 300 हॉर्सपावर जनरेट करती है और यह कार 403 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज 300 SLR उलेनहौट कूप​

मर्सिडीज की यह खूबसूरत कार 310 हॉर्सपावर जनरेट करती है और यह कार 1209 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान का सबसे अमीर है ये शख्स, इन 3 कारों से दिखता है जलवा