Jun 20, 2024

​पाकिस्तान का सबसे अमीर है ये शख्स, इन 3 कारों से दिखता है जलवा

Pawan Mishra

पाकिस्तान का सबसे अमीर​

पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स का नाम शाहिद खान है और इनकी नेटवर्थ लगभग 99,279 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी कारों का है शौक​

पकिस्तान के सबसे अमीर शख्स को लग्जरी कारों का भी शौक है। आइये इनकी तीन सबसे दमदार कारों पर एक नजर डालते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​पगानी हुआयरा

शाहिद खान के पास पगनी हुआयरा स्पोर्ट्सकार मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 19 करोड़ भारतीय रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​दमदार इंजन

इस कार में दमदार V12 इंजन है जो 791 हॉर्सपावर की जबरदस्त ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

​एस्टन मार्टिन

शाहिद खान के पास एस्टन मार्टिन की DB11 कार भी मौजूद है जिसकी कीमत 3.92 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

काफी जबरदस्त परफॉरमेंस​

इस कार में 5198cc का इंजन है जिसकी बदौलत यह कार 0-100kmph की रफ्तार हासिल करने में मात्र 4 सेकंड लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी वेनेनो ​

शाहिद खान के कार कलेक्शन में शामिल तीसरी जबरदस्त परफॉरमेंस वाली कार लैंबॉर्गिनी वेनेनो है।

Credit: Times-Now-Digital

​कीमत और ताकत

इस कार की कीमत 28 करोड़ रुपये है और कार में 6.5 लीटर का V12 इंजन है जो 750 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बंद कार में एसी चला के सोते हैं तो हो जाएं सावधान, जा सकती है जान