Aug 17, 2024

पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो जाती हैं ये कारें, मिलती है तूफानी रफ्तार

Times Now

पिनइंफरीना बतीस्ता

महिंद्रा के मालिकाना हम वाले सुपरकार ब्रांड पिनइंफरीना की बतीस्ता तूफानी रफ्तार वाली शानदार कार है। ये बेहद दमदार इंजन से लोडेड सुपर कार है जो 1900 बीएचपी ताकत बनाती है। ये कार सिर्फ 1.79 सेकंड में 0-96 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

रिमैक नेवेरा

दुनिया भर की सबसे तेज रफ्तार कारों में एक रिमैक नेवेरा के साथ 120 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है। ये फुल इलेक्ट्रिक कार बिजली की रफ्तार पर दौड़ती है और 0-96 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में इसे सिर्फ 1.74 सेकंड लगते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

एस्पार्क आउल

शानदार लुक और गजब के डिजाइन वाली एस्पार्क आउल पूरी तरह इलेक्ट्रिक सुपरकार है। इसके साथ 69 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 1953 बीएचपी ताकत बनाता है। ये कार सिर्फ 1.72 सेकंड में ही 0-96 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

डॉज चैलेंजर

फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म में दिखने वाली डॉज की चैलेंजर बहुत दमदार कार है। इसके साथ 6.2-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है जो 1000 बीएचपी से भी ज्यादा ताकत बनाता है। ये कार सिर्फ 1.66 सेकंड में 0-100 किमी/घंट रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

मैकमुर्ट्री स्पिर्लिंग

इस ब्रांड की सुपर कार फुल इलेक्ट्रिक होने के साथ पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो जाती है। इसके साथ 100 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 1000 बीएचपी ताकत बनाती है। ये कार सिर्फ 1.55 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बहुत आरामदायक सीट्स वाली सबसे सस्ती 5 कारें, मिलेगा लग्जरी गाड़ी वाला टशन