May 23, 2024

​धूप में खड़ी होगी गाड़ी तो होंगे ये नुकसान, अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

कुछ शहरों में तापमान 47 डिग्री पहुंच गया है और धूप में खड़ी गाड़ी के कैबिन का तापमान 75 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Credit: iStock

​इंटीरियर को नुकसान

कार के कैबिन का तापमान बढ़ने से इंटीरियर में मौजूद प्लास्टिक खराब होता है और यह सेहत के लिए भी हानिकारक है।

Credit: iStock

कार में लग सकती है आग

अगर कार में परफ्यूम या सैनिटाइजर हो तो इसे हटा दें। तापमान बढ़ने पर ये ब्लास्ट हो सकते हैं और कार में आग लग सकती है।

Credit: iStock

टायर को भी होगा नुकसान

कार के टायर में हवा का प्रेशर 2 psi कम रखें। गर्मियों में टायर के भीतर गैस बनती हैं जिनकी वजह से टायर फट सकता है।

Credit: iStock

कार अंब्रेला या कवर

कार को छाया में खड़ा करें या फिर आप कार अंब्रेला और कार कवर से ढक कर ही बाहर कार खड़ी करें।

Credit: iStock

नॉर्मल हवा नहीं नाइट्रोजन

कार के टायर में नॉर्मल हवा नहीं बल्कि नाइट्रोजन भरवाएं और हवा का प्रेशर 2 psi कम ही रखें।

Credit: iStock

सनशेड का करें इस्तेमाल

कार की खिडकियों और विंडशील्ड के लिए सनशेड का इस्तेमाल करें ताकि कैबिन गर्म न हो।

Credit: iStock

कूलेंट और इंजन ऑयल

कार में कूलेंट और इंजन ऑयल को टॉप-अप करवा लें ताकि कार का इंजन सुचारू रूप से काम करे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस तेलुगु एक्टर ने खरीदी 3.5 करोड़ की कार, करोड़ों की कारों से लोडेड है गैराज