May 23, 2024
कुछ शहरों में तापमान 47 डिग्री पहुंच गया है और धूप में खड़ी गाड़ी के कैबिन का तापमान 75 डिग्री तक पहुंच सकता है।
Credit: iStock
कार के कैबिन का तापमान बढ़ने से इंटीरियर में मौजूद प्लास्टिक खराब होता है और यह सेहत के लिए भी हानिकारक है।
Credit: iStock
अगर कार में परफ्यूम या सैनिटाइजर हो तो इसे हटा दें। तापमान बढ़ने पर ये ब्लास्ट हो सकते हैं और कार में आग लग सकती है।
Credit: iStock
कार के टायर में हवा का प्रेशर 2 psi कम रखें। गर्मियों में टायर के भीतर गैस बनती हैं जिनकी वजह से टायर फट सकता है।
Credit: iStock
कार को छाया में खड़ा करें या फिर आप कार अंब्रेला और कार कवर से ढक कर ही बाहर कार खड़ी करें।
Credit: iStock
कार के टायर में नॉर्मल हवा नहीं बल्कि नाइट्रोजन भरवाएं और हवा का प्रेशर 2 psi कम ही रखें।
Credit: iStock
कार की खिडकियों और विंडशील्ड के लिए सनशेड का इस्तेमाल करें ताकि कैबिन गर्म न हो।
Credit: iStock
कार में कूलेंट और इंजन ऑयल को टॉप-अप करवा लें ताकि कार का इंजन सुचारू रूप से काम करे।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More