May 22, 2024

​इस तेलुगु एक्टर ने खरीदी 3.5 करोड़ की कार, करोड़ों की कारों से लोडेड है गैराज

Pawan Mishra

पॉर्श 911 GT3 RS

नागा चैतन्य जाने-माने तेलुगु अभिनेता हैं और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार कार

पॉर्श की इस कार में आपको 4 लीटर का फ्लैट सिक्स इंजन मिलता है और यह इंजन 518 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

पलक झपकते 0-100

यह कार मात्र 3.2 सेकंड्स में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा वेलफायर

टोयोटा की यह लग्जरी लोडेड वैन भी नागा चैतन्य के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंड रोवर डिफेंडर

लैंड रोवर की यह जबरदस्त ऑफ-रोड कार भी नागा चैतन्य के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज G वैगन

मर्सडीज की G वैगन SUV भी नागा के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

निसान GTR

निसान की स्पोर्ट्सकार GTR भी नागा चैतन्य के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी 488 GTB

फरारी 488 GTB भी नागा चैतन्य के गैराज का हिस्सा है और इस खूबसूरत फरारी की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कई दबंग कारों के मालिक हैं पवन सिंह, एक तो बड़े नेताओं वाली, कीमत करोड़ों में