Mar 7, 2023

​दिखने में जोरदार है हेरिटेज एडिशन

Anshuman Sakalley

​भारत में आते ही हिट हुई जिम्नी

​कंपनी ने भारत में इस एसयूवी का 5-डोर मॉडल लॉन्च किया है और बहुत कम समय में इसे 22,000 लोगों ने बुक भी करा लिया है.

Credit: Suzuki/Twitter

ग्लोबल मार्केट में दशकों से बिक रही

भारतीय मार्केट में जिम्नी शोकेस हुए अभी दो महीना भी नहीं हुआ है जो वैश्विक मार्केट में दशकों से बेची जा रही है. इसका 3-डोर वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में बिकता है.

Credit: Suzuki/Twitter

भारत में इतनी होगी जिम्नी की कीमत

भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये होती है. कंपनी इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट ही तैयार करके बेचने वाली है. हालांकि इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना कम है.

Credit: Suzuki/Twitter

1970 से जारी है लेगेसी

सुजुकी जिम्नी को पहली बार 1970 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद से ही ये एसयूवी सुपरहिट की कैटेगिरी में आ गई. इसी लेगेसी के शानदार सफर को दिखाते हुए सुजुकी ने जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन शोकेस किया है.

Credit: Suzuki/Twitter

भारत से निर्यात होता है 3-डोर मॉडल

भारतीय बाजार में इस कार का 5 दरवाजों वाला वेरिएंट लॉन्च किया है. ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली 3-डोर जिम्नी को भारत में ही बनाया जाता है और यहीं से इसका निर्यात होता है.

Credit: Suzuki/Twitter

भारत में लॉन्च से पहले हिट हुई

भारतीय मार्केट की बात करें तो कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है और अब तक नई जिम्नी की कीमत का ऐलान भी नहीं किया गया है.

Credit: Suzuki/Twitter

तगड़ा ऑफरोडर है स्पेशल एडिशन

कंपनी ने स्पेशल एडिशन के साथ इंजन को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है. यहां 4 बाय 4 ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. दिखने में ये एसयूवी जोरदार है और इसकी ऑफरोड क्षमता भी इसकी बिक्री का बड़ा कारण है.

Credit: Suzuki/Twitter

Thanks For Reading!

Next: नई Kia Electric SUV, एक बार चार्ज करें और भूल जाएं