Mar 3, 2023
लुक की बात करें तो किआ की ये बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बहुत खूबसूरत है, कंपनी ने इसकी स्टाइल और डिजाइन काफी आधुनिक रखी है.
Credit: Kia-Global
किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को फिलहाल सिर्फ शोकेस किया जाने वाला है. ग्लोबल लेवल पर इसका उत्पादन साल के अंत तक शुरू होगा और लॉन्च भी इसके आस-पास होगा.
Credit: Kia-Global
किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2023 में नई ईवी9 का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है. इसके दरवाजे अलग तरीके से खुलते हैं जो प्रोडक्शन मॉडल में भी ऐसे ही मिल सकते हैं.
Credit: Kia-Global
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट सिर्फ बाहर से ही नहीं, अंदर से भी बेहद खूबसूरत है. इसका केबिन बहुत आधुनिक है और एक अलग लेवल पर तैयार किया गया है.
Credit: Kia-Global
किआ ईवी9 का साइड प्रोफाइल बहुत जोरदार है और सी-पिलर तक ये ई-एसयूवी कमाल दिखती है. अलॉय व्हील्स काफी स्टाइलिश हैं और दमदार दिखते हैं.
Credit: Kia-Global
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की ड्राइवर सीट पर बैठकर आपको वीडियो गेम जैसा फील आता है. यहां बड़े साइज का डिजिटल स्क्रीन और अलग किस्म का स्टीयरिंग व्हील मिला है.
Credit: Kia-Global
इस ई-एसयूवी के केबिन में खूब सारी जगह के साथ अनोखी सीटिंग दी गई है, यहां सामने फेसिंग के अलावा यात्री आमने-सामने चेहरा करके भी बैठ सकते हैं. मतलब सीट घुमाई जा सकती है.
Credit: Kia-Global
Thanks For Reading!
Find out More