Sep 27, 2023

तीसरी पंक्ति के लिए खूब सारी जगह के साथ भारत में मिल रही हैं ये कारें

Anshuman Sakalley

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा इनोवा में काफी स्पेस है जो भारतीय बाजार में स्पेस और आरामदायक केबिन को लेकर चर्चित है।

Credit: Twitter

मारूति सुजुकी अर्टिगा

अर्टिगा भारत में सबसे लोकप्रिय 7-सीटर कारो में एक है, इसकी तीसरी रो वाली सीट में अच्छी-खासी जगह है।

Credit: Twitter

किआ कारेंस

किआ कारेंस की तीसरी रो में काफी स्पेस दिया है जो काफी पसंद की जा रही है। इसका केबिन आरामदायक बनाया गया है।

Credit: Twitter

टाटा सफारी

पुराने मॉडल के मुकाबले नई टाटा सफारी की तीसरी रो में ठीक स्पेस है, लंबे कद वालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

Credit: Twitter

महिंद्रा मराजो

इनोवा और अर्टिगा को टक्कर देनी वाली महिंद्रा मराजो एक मात्र ऐसी कार है जिसके तीसरी रो में ज्यादा स्पेस मिलता है।

Credit: Twitter

रेनॉ ट्राइबर

दिखने में भले ही रेनॉल्ट ट्राइबर छोटी हो लेकिन तीसरी Row में कंपनी ने स्पेस देने में कंजूसी नहीं की है।

Credit: Twitter

टोयोटा इनोवा हाइक्रॅास

ये इनोवा क्रिस्टा का अपडेट मॉडल है, इनोवा हाइक्रॅास में वही स्पेस और आरामदायक सीटें हैं जैसी क्रिस्टा में हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: शाहरुख की नई रोल्स रॉयस है भारत में कुछ ही के पास, कीमत 10 करोड़