Jan 5, 2023

सनी लिओनी का सुपर हॉट कार कलेक्शन, इस ब्रांड की बिग फैन

Anshuman Sakalley

मसेराती क्वात्रोपोर्ते

सनी लिओनी के कार कलेक्शन में मसेराती की सबसे खूबसूरत कारों में शुमार क्वात्रोपोर्ते शामिल है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.11 करोड़ रुपये है और सिर्फ 4.7 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: Social-Media

मसेराती गिबली

मसेराती की गिबली शानदार लुक वाली स्पोर्ट्स कार है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.15 करोड़ रुपये है. हॉट लुक्स वाली ये कार सिर्फ 4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: Social-Media

मसेराती गिबली नेरिसिमो

सनी लिओनी इस सुपरकार ब्रांड की फैन हैं और यही वजह है कि उनके कार कलेक्शन में 3 गाड़ियां मसेराती की हैं. सनी की सबसे पहली कार मसेराती गिबली नेरिसिमो है जो एक लिमिटेड एडिशन मॉडल था.

Credit: Social-Media

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज

मसेराती के अलावा सनी लिओेनी को बीएमडब्ल्यू कार भी पसंद है, उनके कलेक्शन में सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू कारों में एक 7-सीरीज शामिल है. इसकी कीमत लगभग 1.93 करोड़ रुपये है.

Credit: Social-Media

ऑडी ए5 सेडान

लग्जरी कारों में ऑडी इंडिया की ए5 अमीर वर्ग में काफी पसंद की जाती है. इसे 60-72 लाख रुपये के बजट में आप खरीद सकते हैं और ये लग्जरी केबिन वाली कार है. इसके साथ दमदार इंजन दिया गया है.

Credit: Social-Media

मर्सिडीज जीएल 350 डी

लग्जरी कारों की बात हो और मर्सिडीज का नाम ना आए तो बेमानी होगी. सनी लिओनी के पास मर्सिडीज-बेंज जीएल350सीडी एसयूवी भी है जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये और ये कार बहुत दमदार है.

Credit: Social-Media

एमजी ग्लॉस्टर

सनी लिओनी भले ही लंबे समय से मसेराती ब्रांड की फैन हैं, लेकिन उनके पास एक एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी भी है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये कार उन्होंने ही खरीदी है.

Credit: Social-Media

कारों का केबिन लग्जरी

इन सभी महंगी कारों का केबिन ही इनकी ज्यादा कीमत का एहसास देता है. आलीशान और आरामदायक केबिन हो या बेहद आधुनिक फीचर्स, सभी यात्रियों को जानदार सफर का एक्सपीरियंस देते हैं.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: Happy Birthday Dipika Padukone, देखें उनका कार कलेक्शन