Jan 5, 2023

Happy Birthday Dipika Padukone, देखें उनका लग्जरी कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

ऑडी क्यू7 बनी पहली कार!

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने खुदके लिए पहली कार जो खरीदी थी वो ऑडी क्यू7 लग्जरी एसयूवी है. इस कार की कीमत 70 से 80 लाख रुपये के बीच है.

Credit: Social-Media

मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600

लग्जरी एसयूवी की बात होती है जो इस मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 का नाम जहन में आता है. ये बेहद खूबसूरत लग्जरी कार है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.80 करोड़ रुपये है.

Credit: Social-Media

लैंड रोवर रेंज रोवर वोग

लैंड रोवर की तगड़ी रेंज रोवर वोग एसयूवी दमदार 3.0-लीटर वी6 इंजन के साथ आती है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.38 करोड़ रुपये है. इस आलीशान एसयूवी को रणवीर और दीपिका दोनों इस्तेमाल करते दिखते हैं.

Credit: Social-Media

जगुआर एक्सजे एल

जगुआर एक्सजे एल शानदार लुक और जानदार फीचर्स के साथ आती है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये है और कीमत के साथ से लग्जरी भी भरपूर मिलती है.

Credit: Social-Media

लैंबॉर्गिनी उरुस एसयूवी

दुनियाभर में तेज रफ्तार कारों के लिए मशहूर लैंबॉर्गिनी की उरुस एसयूवी भी दीपिका-रणवीर के गैराज में शामिल है. इस कार का कैप्सूल एडिशन रणवीर सिंह ने खरीदा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 4.5 करोड़ रुपये है.

Credit: Social-Media

एस्टन मार्टिन रैपिड एस

एस्टन मार्टिन की इस शानदार कार से सेलेब्रिटी कपल को कई पार्टियों में जाते देखा गया है. कार की एक्सशोरूम कीमत 3.29 करोड़ रुपये है और कंपनी ने यहां बहुत दमदार इंजन इसके साथ दिया है.

Credit: Social-Media

मर्सिडीज मायबाक एस500

देश में बिकने वाली सबसे लग्जरी सेडान में से एक मर्सिडीज-बेंज मायबाक एस500 दीपिका पादुकोण के कार कलेक्शन का हिस्सा है. इस कार की शुरुआती कीमत करीब 1.94 करोड़ रुपखे है.

Credit: Social-Media

मिनी कूपर कन्वर्टिबल

साइज में छोटी लेकिन दिखने में खूबसूरत मिनी की कूपर कन्वर्टिबल भी दीपिका को बहुत पसंद है. ये कार कन्वर्टिबल है यानी इसकी छत को खोला और बंद किया जा सकता है, वो भी सिर्फ एक बटन दबाकर.

Credit: Social-Media

ऑडी ए8एल

मायबाक एस500 से पहले दीपिका ने ऑडी ए8 एल लग्जरी सेडान खरीदी है.इस कार का लुक देखने लायक है और इंटीरियर के क्या ही कहने. इसके साथ 3.0-लीटर वी6 और 4.2-लीटर वी8 डीजल इंजन मिला है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: नंबर प्लेट देखते ही पहचान जाएंगे कौन है कार का मालिक