Mar 7, 2024

12 लाख है कार खरीदने का बजट, ये सेडान आपको देंगी नेक्स्ट लेवल स्वैग

Times Now

होंडा सिटी

होंडा सिटी दशकों ने भारतीय मार्केट में पॉपुलर बनी हुई है और 11.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

फोक्सवैगन वर्टस

शानदार लुक, मजबूत बॉडी और फीचर्स से लोडेड केबिन वाली फोक्सवैगन वर्टस 12 लाख रुपये से कम शुरुआती कीमत पर बिक रही है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वर्ना

ग्राहकों की फेवरेट सेडान में एक ह्यून्दे वर्ना 11 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है। ये पूरी तरह पैसा वसूल कार है।

Credit: Times-Now-Digital

स्कोडा स्लाविया

स्कोडा की स्लाविया दिखने में खूबसूरत और दमदार इंजन वाली सेडान है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.53 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी सिआज

मारुति सुजुकी भारत में सिआज प्रीमियम सेडान बेच रही है जिसकी बिक्री भले ज्यादा ना हो, लेकिन 9.40 लाख शुरुआती कीमत के साथ ये जोरदार विकल्प है।

Credit: Times-Now-Digital

टाइम्स नाउ नवभारत

ऑटोमोटिव जगत की ताजा और दिलचस्प खबरों के लिए फॉलो करते रहें टाइम्स नाउ नवभारत।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सड़क पर चलेगी और पानी पर भी तैरेगी ये एसयूवी, भिंगरी बन जाती है ये गाड़ी