Mar 7, 2024
बीवायडी यानी बिल्ड योर ड्रीम ने जेनेवा मोटर शो 2024 में अपनी यांगवांग यू8 पेश की है जो 4-व्हील ड्राइव एसयूवी है।
Credit: Times-Now-Digital
बीवायडी यांगवांग यू8 को दुनिया का पहला फोर मोटर इंडिपेंडेंट ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इससे एक जगह पर ये कार 360 डिग्री घूम जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
यांगवांग यू8 एसयूवी को इस तरह से तैयार किया गया है कि ये पानी पर भी तैर सकती है। हालांकि ये फीचर आपातकाल के लिए है।
Credit: Times-Now-Digital
अचानक बाढ़ की स्थिति में फंस जाने पर इस एसयूवी का इंजन खुद चालू हो जाता है, चारों खिड़कियां और सनरूफ बंद हो जाती है। फिर कार तैरती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस प्रीमियम और अनोखी एसयूवी का केबिन आलीशान है, दिखने में खूबसूरत और फीचर्स से लोडेड ये हाइटेक इंटीरियर बहुत खास है।
Credit: Times-Now-Digital
बीवायडी यांगवांग यू8 का केबिन ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि ये बेहद आरामदायक भी है। इसके साथ तमाम कम्फर्ट फीचर्स मिले हैं।
Credit: Times-Now-Digital
बीवायडी ने ये एसयूवी यूरोप में लॉन्च कर दी है और चीन में बिकने वाले मॉडल के मुकाबले ये कुछ अलग है। इसकी बिक्री सीमित संख्या में होगी।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More