Mar 7, 2024

सड़क पर चलेगी और पानी पर भी तैरेगी ये एसयूवी, भिंगरी बन जाती है ये गाड़ी

Times Now

बीवायडी यांगवांग यू8

बीवायडी यानी बिल्ड योर ड्रीम ने जेनेवा मोटर शो 2024 में अपनी यांगवांग यू8 पेश की है जो 4-व्हील ड्राइव एसयूवी है।

Credit: Times-Now-Digital

जगह पर घूम जाती है

बीवायडी यांगवांग यू8 को दुनिया का पहला फोर मोटर इंडिपेंडेंट ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इससे एक जगह पर ये कार 360 डिग्री घूम जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

पानी पर तैरेगी एसयूवी

यांगवांग यू8 एसयूवी को इस तरह से तैयार किया गया है कि ये पानी पर भी तैर सकती है। हालांकि ये फीचर आपातकाल के लिए है।

Credit: Times-Now-Digital

कैसे तैरती है कार

अचानक बाढ़ की स्थिति में फंस जाने पर इस एसयूवी का इंजन खुद चालू हो जाता है, चारों खिड़कियां और सनरूफ बंद हो जाती है। फिर कार तैरती है।

Credit: Times-Now-Digital

गजब का इंटीरियर

इस प्रीमियम और अनोखी एसयूवी का केबिन आलीशान है, दिखने में खूबसूरत और फीचर्स से लोडेड ये हाइटेक इंटीरियर बहुत खास है।

Credit: Times-Now-Digital

बेहद आरामदायक

बीवायडी यांगवांग यू8 का केबिन ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि ये बेहद आरामदायक भी है। इसके साथ तमाम कम्फर्ट फीचर्स मिले हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सीमित है बिक्री

बीवायडी ने ये एसयूवी यूरोप में लॉन्च कर दी है और चीन में बिकने वाले मॉडल के मुकाबले ये कुछ अलग है। इसकी बिक्री सीमित संख्या में होगी।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: आधे दाम पर मिलेगी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर! कंपनी ला रही इसका छोटा वर्जन