Jul 8, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव की शादी की चर्चा खबरों में है। यहां हम आपको बता रहे हैं उनकी कारों के बारे में जिनसे नई दुल्हनियां को घुमाया जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
कुलदीप यादव के कार कलेक्शन में शामिल ऑडी की ए6 एक शानदार सेडान है। ये लुक और फीचर्स दोनों में धांसू है और सबसे आरामदायक लग्जरी कारों में एक है।
Credit: Times-Now-Digital
भारतीय मार्केट में ऑडी ए6 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 64.50 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए करीब 71 लाख रुपये तक जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
मदर्स डे पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुलदीप ने एक फोटो पोस्ट की थी, इस फोटो में एक काले रंग की मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी भी नजर आ रही है।
Credit: Times-Now-Digital
कयास लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप यादव ने ये नई लग्जरी एसयूवी हाल ही में खरीदी है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 97 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
कुलदीप यादव ने सफलता के शुरुआती दौर में फोर्ड एकोस्पोर्ट एसयूवी खरीदी थी, इन्होंने इसे अपने कार कलेक्शन में अब भी सजा कर रखा हुआ है।
Credit: Times-Now-Digital
फोर्ड ने भारतीय मार्केट में गाड़ियों की बिक्री बंद कर दी है, हालांकि बहुत जल्द कंपनी की देश में वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More