Jul 8, 2024
रोल्स-रॉयस की कारों को जबरदस्त कम्फर्ट और लग्जरी के साथ-साथ धाकड़ कस्टमाइजेशन के लिए भी जाना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीले रंग की रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज देखी जा सकती है।
Credit: Times Now Digital
वीडियो में दिख रही कार पीले रंग की भारत की पहली रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज कार है।
Credit: Times-Now-Digital
कमाल की बात ये है कि ये कार अंबानी परिवार की नहीं बल्कि मुंबई की एक उद्यमी वृतिका गुप्ता की है।
Credit: Times-Now-Digital
वृतिका गुप्ता लग्जरी होम डेकोर ब्रैंड मेसन सिया की फाउंडर हैं।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज पीले और ब्लैक रंग के इस कलर कॉम्बिनेशन में बेहद खूबसूरत नजर आती है।
Credit: Times-Now-Digital
कार का नंबर भी बेहद खास है और कार पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगी है। कार का नंबर MH 02 GB 0022 है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में इस कार की कीमत 8.2 करोड़ रुपये है और विशेष रंग के लिए अलग से पैसे अदा करने पड़ते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More