Jun 12, 2024
सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं और फिलहाल चर्चा में बनी हुई हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के पास कौन सी कारें मौजूद हैं?
Credit: Times-Now-Digital
GQ के मुताबिक जहीर को कई बार मर्सिडीज लग्जरी SUV एम क्लास कार में देखा गया है, जिसकी कीमत 60 लाख से 2 करोड़ के बीच है।
Credit: Times-Now-Digital
दूसरी तरफ सोनाक्षी सिन्हा के पास मर्सिडीज बेंज S350 कार मौजूद है जिसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
जहीर के पास डुकाटी की स्क्रेम्ब्लर बाइक भी है जिसकी कीमत 8.13 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
सोनाक्षी सिन्हा के पास ऑडी की Q5 कार भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अन्य कारों के साथ ही सोनाक्षी के पास मर्सिडीज GLS 350d SUV भी है जिसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा के पास BMW 6 सीरीज GT कार भी है जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More