Jun 12, 2024

​सोनाक्षी सिन्हा Vs जहीर इकबाल, कार कलेक्शन में किसका पलड़ा भारी

Pawan Mishra

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं और फिलहाल चर्चा में बनी हुई हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सोनाक्षी बनाम जहीर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के पास कौन सी कारें मौजूद हैं?

Credit: Times-Now-Digital

​जहीर इकबाल की मर्सिडीज

GQ के मुताबिक जहीर को कई बार मर्सिडीज लग्जरी SUV एम क्लास कार में देखा गया है, जिसकी कीमत 60 लाख से 2 करोड़ के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

सोनाक्षी की मर्सिडीज

दूसरी तरफ सोनाक्षी सिन्हा के पास मर्सिडीज बेंज S350 कार मौजूद है जिसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

डुकाटी स्क्रेम्ब्लर

जहीर के पास डुकाटी की स्क्रेम्ब्लर बाइक भी है जिसकी कीमत 8.13 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

सोनाक्षी की ऑडी

सोनाक्षी सिन्हा के पास ऑडी की Q5 कार भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज की SUV

अन्य कारों के साथ ही सोनाक्षी के पास मर्सिडीज GLS 350d SUV भी है जिसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 6 सीरीज

इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा के पास BMW 6 सीरीज GT कार भी है जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: मर्सिडीज का कैसे पड़ा नाम, जानें कौन है इसके पीछे