Jun 12, 2024

​मर्सिडीज का कैसे पड़ा नाम, जानें कौन है इसके पीछे

Pawan Mishra

मर्सिडीज की पहचान

तेज तर्रार परफॉरमेंस और जबरदस्त लग्जरी फीचर्स मर्सिडीज की कारों की पहचान रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज का लोगो

मर्सिडीज का लोगो भी काफी फेमस है और यह एक 3 पॉइंट्स वाला स्टार है जिसके तीन पॉइंट्स का अर्थ जमीन, समुद्र और हवा है।

Credit: Times-Now-Digital

लेकिन नाम का क्या?

लेकिन क्या आपको पता है कि मर्सिडीज को उसका नाम कैसे मिला? आइये जानते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पहले कुछ और था नाम

इस कंपनी की शुरुआत गोटलिब डायमर ने 1886 में की थी और तब कंपनी का नाम भी डायमर ही होता था।

Credit: Times-Now-Digital

15 साल बाद

15 साल बाद ऑस्ट्रियन इंडस्ट्रियलिस्ट येलेनेक गोटलिब डायमर के पास पहुंचे और एक रेसिंग इंजन की मांग की।

Credit: Times-Now-Digital

विलेम मायबाक

विलेम मायबाक उस वक्त कंपनी के चीफ इंजीनियर होते थे और उन्होंने एक रेसिंग कार बनाई जिससे येलेनेक रेस भी जीत गए।

Credit: Times-Now-Digital

बेटी के नाम पर कार का नाम

इसके बाद डायमर ने इस रेसिंग कार का नाम येलेनेक की बेटी मर्सिडीज के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया।

Credit: Times-Now-Digital

कंपनी का नाम नहीं था मर्सडीज

डायमर ने कार का नाम मर्सडीज रखा था न कि कंपनी का लेकिन आगे चलकर कंपनी का नाम ही मर्सडीज हो गया।

Credit: Times-Now-Digital

मायबाक भी हैं याद

इतना ही नहीं, कंपनी की फ्लैगशिप कार सीरीज का नाम चीफ इंजीनियर विलेम मायबाक के नाम पर ही है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: एक दो नहीं हजारों पार्ट्स से बनती है कार, ये हैं सबसे जरूरी पार्ट्स