Mar 18, 2024

बेबी मूसेवाला पैदा होते ही बना इन कारों का मालिक, बड़े भाई की विरासत

Anshuman Sakalley

बेबी मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने फिर एक बेटे को जन्म दिया है। ये बच्चा पैदा होते ही बड़े भाई के शानदार कार कलेक्शन का मालिक बन गया है।

Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala

New Rolls Royce Car

पंजाब का हीरो

सिद्धू मूसोवाला की हत्या एक कुख्यात गैंक के लोगों ने कुछ समय पहले की थी। इनके कार कलेक्शन में हमर एच2 ऑफरोड एसयूवी शामिल है।

Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala

Xiaomi First Car Ever

फोर्ड मस्टैंग जीटी

मूसेवाला के आलीशान कार कलेक्शन में फोर्ड की मस्टैंग जीटी स्पोर्ट्स रोड्स्टर शामिल है। ये जोरदार आवाज वाली दमदार कार है।

Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala

मर्सिडीज जी-वैगन

सिद्धू मूसेवाला की सबसे पसंदीदा कारों में मर्सिडीज की जी-वैगन एसयूवी भी शामिल है। ये बेहद आरामदायक कार है जो दमदार भी है।

Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala

रेंज रोवर स्पोर्ट

ज्यादा पंजाब के ग्रामीण इलाकों में मूसेवाला रहते थे, इन इलाकों के लिए उन्होंने कई सारी एसयूवी खरीदीं। इनमें से एक रेंज रोवर स्पोर्ट है।

Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala

रेंज रोवर स्पोर्ट एचएसई

2 करोड़ रुपये कीमत वाली इस एसयूवी का लुक कुछ अलग है, लेकिन इसका परफॉर्मेंस गजब का है। ये केबिन के मामले में बेहद आरामदायक है।

Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala

टोयोटा फॉर्च्यूनर

देशभर में नेताओं और बहुत से सेलेब्स को ये एसयूवी बहुत पसंद आती है। सिद्धू मूसेवाला भी आए-दिन अपनी यात्राओं के लिए इसका इस्तेमाल करते थे।

Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala

स्कॉर्पियो और जिप्सी

महिंद्रा की स्कॉर्पियो और मारुति सुजुकी की जिप्सी एसयूवी भी मूसेवाला के आलीशान कलेक्शन का हिस्सा है। अब ये सभी कारें बेबी मूसेवाला की हैं।

Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान की सबसे कमाऊ एक्ट्रेसेज के कार कलेक्शन में कितना है दम?