Mar 18, 2024
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने फिर एक बेटे को जन्म दिया है। ये बच्चा पैदा होते ही बड़े भाई के शानदार कार कलेक्शन का मालिक बन गया है।
Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala
सिद्धू मूसोवाला की हत्या एक कुख्यात गैंक के लोगों ने कुछ समय पहले की थी। इनके कार कलेक्शन में हमर एच2 ऑफरोड एसयूवी शामिल है।
Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala
मूसेवाला के आलीशान कार कलेक्शन में फोर्ड की मस्टैंग जीटी स्पोर्ट्स रोड्स्टर शामिल है। ये जोरदार आवाज वाली दमदार कार है।
Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala
सिद्धू मूसेवाला की सबसे पसंदीदा कारों में मर्सिडीज की जी-वैगन एसयूवी भी शामिल है। ये बेहद आरामदायक कार है जो दमदार भी है।
Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala
ज्यादा पंजाब के ग्रामीण इलाकों में मूसेवाला रहते थे, इन इलाकों के लिए उन्होंने कई सारी एसयूवी खरीदीं। इनमें से एक रेंज रोवर स्पोर्ट है।
Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala
2 करोड़ रुपये कीमत वाली इस एसयूवी का लुक कुछ अलग है, लेकिन इसका परफॉर्मेंस गजब का है। ये केबिन के मामले में बेहद आरामदायक है।
Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala
देशभर में नेताओं और बहुत से सेलेब्स को ये एसयूवी बहुत पसंद आती है। सिद्धू मूसेवाला भी आए-दिन अपनी यात्राओं के लिए इसका इस्तेमाल करते थे।
Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala
महिंद्रा की स्कॉर्पियो और मारुति सुजुकी की जिप्सी एसयूवी भी मूसेवाला के आलीशान कलेक्शन का हिस्सा है। अब ये सभी कारें बेबी मूसेवाला की हैं।
Credit: Instagram/Sidhu-Moosewala
Thanks For Reading!
Find out More