Mar 18, 2024

​पाकिस्तान की सबसे कमाऊ एक्ट्रेसेज के कार कलेक्शन में कितना है दम?

Pawan Mishra

महविश हयात

एक एपिसोड के लिए 8 लाख फीस लेने वाली महविश के पास टोयोटा लैंड क्रूजर कार मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा कोरोला

महविश के पास दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक टोयोटा कोरोला भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

​एजा खान

एजा खान एक एपिसोड के लिए लगभग 6 लाख रुपए फीस लेती हैं और इनके पास BMW X7 और होंडा सिविक कार मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा भी है शामिल

एजा खान के कार कलेक्शन में BMW और होंडा की लग्जरियस कारों के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा कोरोला कारें भी शामिल हैं।

Credit: Times-Now-Digital

माहिरा खान

शाहरुख खान के साथ रईस में नजर आ चुकी माहिरा एक एपिसोड के लिए 3-5 लाख रुपए लेती हैं। इनके कलेक्शन में दो कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर और टोयोटा

महिरा के पास 1.2 करोड़ कीमत वाली रेंज रोवर वोग के साथ टोयोटा प्रीमियो भी मौजूद है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

सबा कमर

एक एपिसोड के लिए 3-4 लाख रुपए लेने वाली सबा के पास होंडा सिविक और इसुजू D मैक्स पिकअप ट्रक मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी Q7

साथ ही सबा कमर के गैराज में ऑडी की लग्जरी एसयूवी ऑडी Q7 कार भी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: देश के सबसे युवा विधायक का भौकाल कार कलेक्शन, सुपरस्टार भी हो जाएं फेल