May 27, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स, IPL 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है।
Credit: Times-Now-Digital
श्रेयस अय्यर KKR के हीरो हैं और फिलहाल वह जीत के रथ पर सवार हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रेयस अय्यर के गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी कारें मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
यह श्रेयस की पहली कार थी और ह्यून्दे की इस हैचबैक की कीमत 7 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने ऑडी की ये खूबसूरत सेडान खरीदी थी जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
श्रेयस के गैराज में एक BMW कार भी है लेकिन इसके मॉडल को लेकर अभी किसी प्रकार की कोई जानकारी साफ नहीं है।
Credit: Times-Now-Digital
खूबसूरत और तेज-तर्रार लैंबॉर्गिनी हुराकान भी श्रेयस के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सडीज की दमदार SUV G-वैगन भी श्रेयस के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More