May 27, 2024

​कार कलेक्शन में भी चैंपियन हैं श्रेयस अय्यर, गैराज में ह्यून्दे से लैंबॉर्गिनी तक

Pawan Mishra

KKR जीती IPL 2024

कोलकाता नाइट राइडर्स, IPL 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है।

Credit: Times-Now-Digital

चैंपियन श्रेयस

श्रेयस अय्यर KKR के हीरो हैं और फिलहाल वह जीत के रथ पर सवार हैं।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी से लैस गैराज

लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रेयस अय्यर के गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​ह्यून्दे i20

यह श्रेयस की पहली कार थी और ह्यून्दे की इस हैचबैक की कीमत 7 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी S5

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने ऑडी की ये खूबसूरत सेडान खरीदी थी जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW

श्रेयस के गैराज में एक BMW कार भी है लेकिन इसके मॉडल को लेकर अभी किसी प्रकार की कोई जानकारी साफ नहीं है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी हुराकन

खूबसूरत और तेज-तर्रार लैंबॉर्गिनी हुराकान भी श्रेयस के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज G-वैगन

मर्सडीज की दमदार SUV G-वैगन भी श्रेयस के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की 10 सबसे महंगी कारें, इतने पैसे में तो खरीद लेंगे जेट