Jan 18, 2024
दुबई के इस प्रिंस ने दुनिया के सबसे महंगे पैसेंजर प्लेन को खरीद उसे अपना प्राइवेट जेट बनाया था।
Credit: X
ये दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर प्लेन है, इस डबल डेकर जेट में 853 यात्री सफर कर सकते हैं।
Credit: X
प्रिंस अलवलीद ने इस प्लेन को प्राइवेट विमान के रूप में इस्तेमाल किया जिसके चर्चे दुनिया भर में थे।
Credit: X
प्रिंस ने एसरबस ए380 को 2,500 करोड़ रुपये में खरीदा था, 1,500 करोड़ इसके कस्टमाइज इंटीरियर पर खर्चे थे।
Credit: X
इस जेट में कॉन्सर्ट हाल, बाथ टब, कार पार्किंग, स्वीमिंग पूल और डायनिंग रूम जैसी अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
Credit: X
प्रिंस अलवलीद ने इस हवाई जहाज में खास बेडरूम बनवाया था जिसमें 7 स्टार होटल जैसी व्यवस्था थी।
Credit: X
काफी समय तक इसे इस्तेमाल करने के बाद आर्थिक संकट के कारण प्रिंस ने इसे बेच दिया था।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More