Jan 18, 2024

इस प्रिंस ने लुक पर खर्च किए 1500 करोड़, बनाया सबसे महंगे प्लेन का प्राइवेट जेट

Anshuman Sakalley

प्रिंस अलवलीद बिन तलाल

दुबई के इस प्रिंस ने दुनिया के सबसे महंगे पैसेंजर प्लेन को खरीद उसे अपना प्राइवेट जेट बनाया था।

Credit: X

Tata Punch EV Launched

एयरबस ए380

ये दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर प्लेन है, इस डबल डेकर जेट में 853 यात्री सफर कर सकते हैं।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

प्राइवेट जेट

प्रिंस अलवलीद ने इस प्लेन को प्राइवेट विमान के रूप में इस्तेमाल किया जिसके चर्चे दुनिया भर में थे।

Credit: X

सबसे महंगा

प्रिंस ने एसरबस ए380 को 2,500 करोड़ रुपये में खरीदा था, 1,500 करोड़ इसके कस्टमाइज इंटीरियर पर खर्चे थे।

Credit: X

महल से कम नहीं

इस जेट में कॉन्सर्ट हाल, बाथ टब, कार पार्किंग, स्वीमिंग पूल और डायनिंग रूम जैसी अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

Credit: X

खास बेडरूम

प्रिंस अलवलीद ने इस हवाई जहाज में खास बेडरूम बनवाया था जिसमें 7 स्टार होटल जैसी व्यवस्था थी।

Credit: X

बेच दिया था

काफी समय तक इसे इस्तेमाल करने के बाद आर्थिक संकट के कारण प्रिंस ने इसे बेच दिया था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: पंचायत 3 वाले सचिव जी की कार के आगे विधायक भी फेल, शानदार लुक