Jan 18, 2024

पंचायत 3 वाले सचिव जी की कार के आगे विधायक भी फेल, शानदार लुक

Anshuman Sakalley

जितेंद्र कुमार

पंचायत में अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिव जी की भूमिका निभा रहे इस एक्टर का नाम जितेंद्र कुमार है।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

मिनी कंट्रीमैन

जितेंद्र कुमार के पास मिनी कंट्रीमैन लग्जरी हैचबैक है, इसे कार को उन्होंने 2022 में खरीदा था।

Credit: X

Tata Punch EV Launched

शानदार इंटीरियर

सचिव जी की इस कार का इंटीरियर बहुत खूबसूरत है, ये कई सारे हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

Credit: X

दमदार इंजन

मिनी कंट्रीमैन बॉलीवुड सितारों की बीच मशहूर है, इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है।

Credit: X

कीमत और स्पीड

आकर्षक डिजाइन वाली इस कार की कीमत 46 लाख रुपये है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 केएमपीएच है।

Credit: X

नीना गुप्ता

इसी वेब सीरीज में सरपंच का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता के पास किआ कार्निवल है।

Credit: X

रघुवीर यादव

रघुवीर यादव उर्फ प्रधान जी के पास ऑडी क्यू5 लग्जरी सेडान है, इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: अंकिता लोखंडे का कार कलेक्शन देख सोचने लगेंगे, इतना पैसा कहां से आया