May 26, 2024

​करोड़ों की कार से चलती हैं सारा तेंदुलकर, सचिन की आंखें भी रह जाती हैं खुली

Pawan Mishra

सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर ने हाल ही में अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी कर ली है जिसके बाद से वह चर्चा में हैं।

Credit: Times-Now-Digital

एक से एक शानदार कार

सारा तेंदुलकर अक्सर दो ही कारों में नजर आती हैं। ये दोनों ही कारें काफी दमदार हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW M6

BMW की इस खूबसूरत सेडान की कीमत लगभग 1.8 करोड़ रूपये है और यह काफी पावरफुल भी है।

Credit: Times-Now-Digital

इंजन में कितनी है पावर?

BMW M6 में 4.4 लीटर का V8 इंजन मिलता है जो 560 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

अब हो गई बंद

साल 2018 में ही कंपनी ने इस कार को बनाना बंद कर दिया था और इसकी जगह M8 ने ले ली थी।

Credit: Times-Now-Digital

BMW i8

सारा को BMW से कुछ खास प्यार है। इसीलिए उनकी दूसरी कार BMW की स्पोर्टसकार, i8 है।

Credit: Times-Now-Digital

बटरफ्लाई डोर

2.3 करोड़ की इस स्पोर्ट्सकार में बटरफ्लाई डोर दिए गए हैं जो बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

काफी खुबसूरत और किफायती भी

BMW i8 एक हाइब्रिड कार है और यह 47 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज भी देती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: गैराज में हैं सिर्फ ये तीन कारें, दौलत में मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे