May 25, 2024
माइकल डैल अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी डैल आईएनसी के मालिक हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 10,650 करोड़ डॉलर है।
Credit: Times-Now-Digital
माइकल डैल ने मुकेश अंबानी को दौलत के मामले में पीछे छोड़ दिया है। लेकिन माइकल के गैराज में सिर्फ 3 कारें हैं।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श बॉक्स्टर S का खूबसूरत पहला जनरेशन मॉडल माइकल के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श की यह कार 276 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है और केवल 5.5 सेकंड्स में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
Credit: Times-Now-Digital
विशालकाय हमर H2 ट्रक भी माइकल के गैराज का हिस्सा है और भारत में इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
316 हॉर्सपावर की ताकत वाला यह ट्रक भारी-भरकम होने के बावजूद सिर्फ 10.7 सेकंड्स में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ लेता है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श की एक और खूबसूरत स्पोर्ट्सकार पॉर्श 911 कैरेरा GT भी माइकल के गैराज का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपये है और मात्र 3.3 सेकंड्स में यह 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More