Apr 13, 2023

सलमान की नई बुलेटप्रूफ कार पर क्यों है ये नंबर, जानें इसका राज

Anshuman Sakalley

4 से 5 करोड़ रुपये कीमत!

सलमान खान ने विदेश से इस नई लग्जरी बुलेटप्रूफ कार को आयात किया है जिसे भारत लाने में उन्हें करीब 4 से 5 करोड़ रुपये लगे हैं।

Credit: Social-Media

जान ने मारने की धमकी मिली

कुछ समय पहले ही कुख्यात गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सालमान को जान से मारने की धमकी दी जिसके चलते उन्होंने ये कार खरीदी है।

Credit: Social-Media

गाड़ी का नंबर है 2727

सलमान की नई बख्तरबंद एसयूवी का नंबर 2727 है जो उनके जन्म की तारीख बताता है। इनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था।

Credit: Social-Media

कितनी सेफ है नई एसयूवी

पक्की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अनुमान है कि सलमान की नई एसयूवी बीएस6 या बीएस7 लेवल प्रोटेक्शन में आती है।

Credit: Social-Media

क्या है बीएस6 और बीएस7 लेवल

बीएस6 लेवल में कार के शीशों की थिकनेस 41 मिमी होती है, वहीं बीएस 7 लेवल में ये 78 मिमी बेलिस्टिक प्रोटेक्शन वाली हो जाती है।

Credit: Social-Media

बेहद दमदार पेट्रोल इंजन मिला

बख्तरबंद कारें अमूमद बहुत दमदार इंजन के साथ आती हैं। सलमान की नई एसयूवी में 5.6-लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन लगा है।

Credit: Social-Media

बिना बुलेटप्रेफ की कीमत 2 करोड़

बिना बख्तरबंद के इस एसयूवी की कीमत 2 करोड़ रुपये है। सलमान ने एसयूवी भारत लाने के लिए करीब 4 से 5 करोड़ रुपये दिए होंगे।

Credit: Social-Media

पहले भी बुलेटप्रूफ ही थी कार

सलमान खान को कई बार ऐसी धमकियां मिलती रहती हैं, यही वजह है कि इससे पहले भी वो बुलेटप्रूफ गाड़ी से ही चलते थे।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: अंबानी बनाम अडानी, बेहद महंगा है दोनों का कार कलेक्शन, 19-20 का फर्क