Apr 12, 2023

अंबानी बनाम अडानी, बेहद महंगा है दोनों का कार कलेक्शन, 19-20 का फर्क

Anshuman Sakalley

अंबानी बनाम अडानी, बेहद महंगा है दोनों का कार कलेक्शन, 19-20 का फर्क

फोर्ब्स की हालिया लिस्ट में भारत के दो सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी बन गए हैं। यहां हम आपको इन दोनों की सबसे महंगी कारों के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

मुकेश अंबानी यहां भी नंबर 1

मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में 200 से भी ज्यादा कारें बताई जाती हैं जिनमें से सबसे महंगी 13.5 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज

महंगी लग्जरी रोल्स रॉयस गौतम अडानी के पास भी है, लेकिन इनके पास इस कार का घोस्ट सीरीज मॉडल है जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

मर्सिडीज-मायबाक एस660 गार्ड

मुकेश अंबानी के लग्जार गैराज में मर्सिडीज की एस660 गार्ड बुलेटप्रूफ कार भी मौजूद है जिसकी कीमत 10.50 करोड़ रुपये है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

गौतम अडानी के पास लग्जरी सेडान में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है जिसकी कीमत भले ही 1.70 करोड़ है, लेकिन फीचर्स में ये जोरदार कार है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

बीएमडब्ल्यू 760एलआई सिक्योरिटी

मुकेश अंबानी की शानदार कारों में एक बीएमडब्ल्यू की 760एलआई सिक्योरिटी भी शामिल है। इसकी कीमत 8.9 करोड़ रुपये है और ये बहुत सेफ कार है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी 30 डीजल

गौतम अडानी के पास रेंज रोवर की भारत में सबसे महंगी कार ऑटोबायोग्राफी है। डीजल इंजन वाली इस लग्जरी एसयूवी की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

फरारी केलिफार्निया

गौतम अडानी के पास स्पोर्ट्कार कार के नाम पर फरारी की शानदार केलिफोर्निया है। इस कार की कीमत 3.15 करोड़ रुपये है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

फरारी एफएफ90 स्टारडेल

यहां अडानी के मुकाबले मुकेश अंबानी के पास फरारी एसएफ90 स्टारडेल है स्पोर्ट्स कार है। इस शानदार कार की कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

अंबानी फैमिली की फेवरेट है बेंटले

मुकेश अंबानी के साथ उनके परिवार के कई सदस्य बेंटले कार चलाते हैं। मुकेश अंबानी के पास करीब 3.70 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

टोयोटा वैलफायर भी जानदार

गौतम अडानी के पास महंगी लग्जरी कारों के अलावा एक जानदार एमपीवी भी है जिसका नाम टोयोटा वेलफायर है और इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Rolls-Royce/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: आनंद महिंद्रा के चाचा थे केशुब महिंद्रा, भारत में लाए थे मशहूर ब्रांड ‘Jeep’