May 1, 2024

1.25 करोड़ की कार से चलती हैं अनुपमा, थार से जगुआर तक फैला गैराज

Anshuman Sakalley

भाजपा में शामिल हुईं

रूपाली गांगुली ने हाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है। इन्होंने कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी जिसका वीडियो इनके इंस्टाग्राम पर है।

Credit: Instagram/rupaliganguly

2024 Force Gurkha 5-Door

Mercedes GLE SUV

रील लाइफ में अनुपमा और रियल लाइफ में रूपाली गांगुली ने हाल में मर्सिडीज-बेंज की जीएलई एसयूवी खरीदी है जो दिखने में बहुत खूबसूरत लग्जरी कार है।

Credit: Instagram/rupaliganguly

New Mahindra XUV 3X0

आलीशान है केबिन

मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी लग्जरी कारों का भी नेक्स्ट लेवल है। रूपाली गांगुली के साथ बॉलीवुड के बहुत से सेलेब्स ने इसे अपनी शान की सवारी बनाया है।

Credit: Instagram/rupaliganguly

90 लाख कीमत

रूपाली ने जब मर्सिडीज जीएलई खरीदी, उस समय भारतीय मार्केट में एसयूवी की कीमत करीब 90 लाख रुपये थी। अब इसकी एक्सशोरूम कीमत 96.50 लाख से शुरू होती है।

Credit: Instagram/rupaliganguly

जगुआर एक्सजे

रूपाली गांगुली के गैराज में महिंद्रा थार के अलावा एक लग्जरी सेडान ने भी जगह बनाई हुई है जिसका नाम जगुआर एक्सजे है। ये शानदार कार एक स्टेटस सिंबल भी है।

Credit: Instagram/rupaliganguly

बहुत खूबसूरत है ये कार

फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी जगुआर एक्सजे को काफी पसंद किया जाता है। ये लग्जरी कार लंबे समय से रूपाली गांगुली की सवारी बनी हुई है।

Credit: Instagram/rupaliganguly

महिंद्रा थार

अनुपमा यानी रूपाली गांगुली के आलीशान कार कलेक्शन में महिंद्रा की थार एसयूवी भी शामिल है। इनके साथ भारतीय युवाओं के बीच भी ये कार खूब पसंद की जाती है।

Credit: Instagram/rupaliganguly

ऑफ-रोडिंग के लिए सटीक

अगर आप अपनी गाड़ी से पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं या ऑफरोडिंग एडवेंचर करना चाहते हैं, तो महिंद्रा थार इसी काम के लिए तैयार की गई एसयूवी है।

Credit: Instagram/rupaliganguly

Thanks For Reading!

Next: कारों के मामले में भी शॉटगन हैं शत्रुघ्न सिन्हा, कलेक्शन कर देगा “खामोश”