May 1, 2024

कारों के मामले में भी शॉटगन हैं शत्रुघ्न सिन्हा, कलेक्शन कर देगा “खामोश”

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज की कार

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से त्रणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं। इनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज की लग्जरी कार शामिल है।

Credit: Instagram/BCCL

New Swift 6 Airbags

पुरानी एंबेसडर

शत्रुघ्न के शानदार कार कलेक्शन में उनकी पुरानी हिंदुस्तान एंबेसडर भी शामिल है। इस कार को उन्होंने 26,000 रुपये में खरीदा था और अब तक सहेज के रखा है।

Credit: Instagram/BCCL

Mahindra XUV 3X0 Mileage

टोयोटा फॉर्च्यूनर

शॉटगन के आलीशान कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर भी शामिल है जो भारतीय नेता-मंत्रियों की फेवरेट एसयूवी है। चुनाव प्रचार में ये आराम की सवारी देती है।

Credit: Instagram/BCCL

टोयोटा कैमरी

टोयोटा की ये प्रीमियम सेडान भारतीय मार्केट में एक समय जलवा बिखेरती थी। इस कार के 2 मॉडल शत्रुघ्न सिन्हा के कार कलेक्शन में शामिल हैं।

Credit: Instagram/BCCL

टोयोटा इनोवा

देशभर में ग्राहकों की फेवरेट टोयोटा इनोवा बहुत जोरदार एमपीवी है। इसके खूब सारी जगह के साथ आरामदायक केबिन मिलता है, प्रचार के लिए ये तगड़ी कार है।

Credit: Instagram/BCCL

महिंद्रा स्कॉर्पियो

ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए सबसे ज्यादा इसी एसयूवी का इस्तेमाल नेता-मंत्रियों द्वारा किया जाता है। शत्रुघ्न सिन्हा के पास भी ये कार है।

Credit: Instagram/BCCL

होंडा अकॉर्ड

शॉटगन के जोरदार कार कलेक्शन में होंडा अकॉर्ड का पुराना मॉडल शामिल है। ये जोरदार लुक वाली आरामदायक सेडान है जो मर्सिडीज से कम नहीं पड़ती।

Credit: Instagram/BCCL

होंडा सिटी

घरेलू इस्तेमाल के लिए शॉटगन ने अपने गैराज में होंडा सिटी जोड़ी है। भारतीय मार्केट में लंबे समय से इस कार को खूब पसंद किया जाता रहा है।

Credit: Instagram/BCCL

Thanks For Reading!

Next: लापता चल रहे तारक मेहता वाले सोढी चलते हैं इन कारों से, जोरदार गैराज