​Royal Enfield की 'शॉटगन', जबरदस्त फीचर्स से लैस, कितनी होगी कीमत

Rohit Ojha

Dec 17, 2023

shotgun 650 का मोटोवर्स

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी नई बाइक Shotgun 650 का मोटोवर्स एडिशन पेश किया था।

Credit: iStock

रेडी वर्जन

अब कंपनी ने इसके नए प्रोडक्शन रेडी वर्जन से पर्दा उठाया है। यह आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च होगा।

Credit: iStock

कंपनी की लाइनअप

शॉटगन ने कंपनी के पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मेट्योर 650 लाइन-अप को ज्वॉइन किया है।

Credit: iStock

वजन

240 किग्रा वाली Shotgun 650 वजन के मामले में सुपर मेट्योर से तकरीबन 1 किग्रा हल्की है।

Credit: iStock

इंजन

Shotgun 650 में कंपनी ने पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है।

Credit: iStock

कितना टार्क जेनरेट करता है इंजन

पैरलल-ट्वीन 648 सीसी 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Credit: iStock

फ्यूल टैंक

इसमें आपको 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि सुपर मेट्योर के मुकाबले तकरीबन 2 लीटर छोटा है।

Credit: iStock

कितनी हो सकती है कीमत

कीमत का ऐलान कंपनी ने अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी एक्स शो रूम प्राइस 3.4-3.5 लाख रुपये हो सकती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट जैसे अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स कार भी लावारिस, बन चुकी कबाड़

ऐसी और स्टोरीज देखें