Dec 12, 2023

रोल्स रॉयस में इस चिड़िया की कीमत 1.5 करोड़, छूते ही होती है गायब

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस

रोल्स रॉयस सबसे महंगे कार ब्रांड्स में एक है, इसकी कारों के बोनट पर बैठी चिड़िया की कीमत आपको हैरान कर देगी।

Credit: Rolls-Royce

Maruti Suzuki Bumper Offer

स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी

रोल्स रॉयस के बोनट पर लगे लोगो का नाम स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी है जिसका मतलब परमानंद की भावना है।

Credit: Rolls-Royce

Car Interior Cleaning Tips

ताकत और सुंदरता

रोल्स रॉयस की ताकत और सुंदरता का प्रतीक इस चिड़िया को अगल-अगल धातुओं का इस्तेमाल कर बनाया जाता है।

Credit: Rolls-Royce

कीमत

रोल्य रॉयस लोगा की कीमत 1 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक होती है, कई बार ये कार की आधी कीमत के बराबर होती है।

Credit: Rolls-Royce

इतने में लग्जरी कार

इस लोगो के दाम में लग्जरी ब्रांड्स की लग्जरी कार खरीदी जा सकती है। कई बार ये गोल्ड और डायमंड से बनया जाता है।

Credit: Rolls-Royce

टेंशन फ्री रहेंगे

अगर इस कीमत का लोगो रोल्स रॉयस पर लगा है तो इसकी सुरक्षा व्यवस्था भी दमदार है, इसे छुआ और ये बोनट के अंदर।

Credit: Rolls-Royce

इसे चुराना असंभव जैसा

इस चिड़िया को कोई न तो चोरी कर सकता है ना ही इसे नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि यह एंटी-थेफ्ट सिस्टम से लैस है।

Credit: Rolls-Royce

पकड़ने पर गायब

कोई चुराने या पकड़ कर इसे उठाने की कोशिश करेगा तो ये लोगो बोनट के अंदर चला जाता है। बंद कार में ये अंदर रहता है।

Credit: Rolls-Royce

कार लॉक, लोगो गायब

पाब्लिक प्लेस पर कार पार्क करने के बाद जैसे ही इसे लॉक किया जाता है, ये चिड़ियां तत्काल अपने घोसले में चली जाती है।

Credit: Rolls-Royce

Thanks For Reading!

Next: कोई सोने से मढ़ी तो कोई हीरों से गढ़ी, सऊदी राजकुमार की नायाब कारें