Dec 12, 2023
रोल्स रॉयस सबसे महंगे कार ब्रांड्स में एक है, इसकी कारों के बोनट पर बैठी चिड़िया की कीमत आपको हैरान कर देगी।
Credit: Rolls-Royce
रोल्स रॉयस के बोनट पर लगे लोगो का नाम स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी है जिसका मतलब परमानंद की भावना है।
Credit: Rolls-Royce
रोल्स रॉयस की ताकत और सुंदरता का प्रतीक इस चिड़िया को अगल-अगल धातुओं का इस्तेमाल कर बनाया जाता है।
Credit: Rolls-Royce
रोल्य रॉयस लोगा की कीमत 1 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक होती है, कई बार ये कार की आधी कीमत के बराबर होती है।
Credit: Rolls-Royce
इस लोगो के दाम में लग्जरी ब्रांड्स की लग्जरी कार खरीदी जा सकती है। कई बार ये गोल्ड और डायमंड से बनया जाता है।
Credit: Rolls-Royce
अगर इस कीमत का लोगो रोल्स रॉयस पर लगा है तो इसकी सुरक्षा व्यवस्था भी दमदार है, इसे छुआ और ये बोनट के अंदर।
Credit: Rolls-Royce
इस चिड़िया को कोई न तो चोरी कर सकता है ना ही इसे नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि यह एंटी-थेफ्ट सिस्टम से लैस है।
Credit: Rolls-Royce
कोई चुराने या पकड़ कर इसे उठाने की कोशिश करेगा तो ये लोगो बोनट के अंदर चला जाता है। बंद कार में ये अंदर रहता है।
Credit: Rolls-Royce
पाब्लिक प्लेस पर कार पार्क करने के बाद जैसे ही इसे लॉक किया जाता है, ये चिड़ियां तत्काल अपने घोसले में चली जाती है।
Credit: Rolls-Royce
Thanks For Reading!
Find out More