Jul 14, 2024

रजनीकांत का एक्शन भूल जायेंगे, जब देखेंगे उनकी धाकड़ कारें

Pawan Mishra

​एक्शन से भरपूर

जाने माने एक्टर रजनीकांत को उनके जबरदस्त एक्शन के लिए जाना जाता है और उनके पास जबरदस्त कारों का कलेक्शन भी है।

Credit: Times-Now-Digital

बेंटले लिमोजिन​

रजनीकांत के पास बेंटले की लिमोजिन कार है जिसकी कीमत लगभग 22 करोड़ रुपये है और यह उनकी सबसे महंगी कार है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस फैंटम​

रजनीकांत के पास रोल्स रॉयस की फैंटम कार भी है और इसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​रोल्स रॉयस घोस्ट

रोल्स रॉयस की घोस्ट भी रजनीकांत के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​लैंबॉर्गिनी उरुस

लैंबॉर्गिनी उरुस भी रजनीकांत के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर​

रजनीकांत के पास दमदार रेंज रोवर SUV भी है और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज G वैगन​

रजनीकांत के पास मर्सिडीज की लग्जरी SUV G वैगन भी है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा इनोवा​

टोयोटा की दमदार MPV इनोवा भी रजनीकांत के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये हैं सचिन तेंदुलकर की सबसे महंगी कारें, कलेक्शन में भी मास्टर-ब्लास्टर