Apr 19, 2024

रेमंड के मालिक ने 4 करोड़ की कार को बताया था कचरा, देखें कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

आलीशान कार कलेक्शन

Raymonds के मुखिया Gautam Singhania कारों के बड़े शौकीन हैं और उनका Car Collection देखने लायक है। इस कलेक्शन में कई लग्जरी और स्पोर्ट्स कारें शाामिल हैं।

Credit: X

KKR vs RCB Live Score

मसेराती को बताया कचरा

गौतम सिंघानिया ने 4 करोड़ रुपये कीमत वाली मसेराती एमसी20 खरीदी है जिसे उन्होंने सबसे घटिया कार बताया है।

Credit: X

9 Seater Mahindra Bolero

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

बेंटले की शानदार कार कॉन्टिनेंटल जीटी भी गौतम सिंघानिया के कलेक्शन का हिस्सा है। ये बहुत खूबसूरत कार है।

Credit: X

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एसवी

गौतम सिंघानिया के शानदार कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एसवी आती है जो दिखने में गजब की कार है।

Credit: X

पॉर्श 911 जीटी3

पॉर्श तेज रफ्तार कारों के लिए मशहूर ब्रांड है जिसकी 911 जीटी3 गौतम सिंघानिया के कलेक्शन में शामिल है।

Credit: X

एस्टन मार्टिन डीबी11

एस्टन मार्टिन की खूबसूरत कारों में एक डीबी11 है जो रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया के कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: X

रोल्स रॉयस फैंटम

रोल्स रॉयस के बिना लग्जरी कार कलेक्शन अधूरा सा लगता है और गौतम के पास इसका फैंटम मॉडल है।

Credit: X

फरारी 296 जीटीबी

गौतम सिंघानिया के कार कलेक्शन में फरारी की 296 जीटीबी सुपरकार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत है।

Credit: X

फरारी 488 पिस्ता

गौतम के पास फरारी 488 पिस्ता भी है जो सुपर फास्ट कार है, इसे खूबसूरत एक्सटीरियर और केबिन मिला है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: अंबानी के गैराज में हैं करोड़ों का कलेक्शन, लेकिन ये हैं सबसे कीमती कारें