Apr 18, 2024

​अंबानी के गैराज में हैं करोड़ों का कलेक्शन, लेकिन ये हैं सबसे कीमती कारें

Pawan Mishra

अंबानी परिवार

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं और अंबानी परिवार भारत का सबसे संपन्न परिवार है।

Credit: Times-Now-Digital

अंबानी का गैराज

अंबानी गैराज में लगभग 168 कारें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें सबसे महंगी कारें कौन सी हैं और इनकी कीमत क्या है?

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी A9 कैमेलियन

4 लीटर V8 इंजन वाली इस कार की कीमत लगभग 100 करोड़ रूपये है। यह दुनिया की सबसे पावरफुल लग्जरी कारों में से एक है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस फैंटम EWB

हाल ही में नीता अंबानी ने गुलाबी पिंक रंग की रोल्स रॉयस फैंटम EWB खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज मायबाक S600 गार्ड

मर्सिडीज मायबाक S600 गार्ड बुलेटप्रूफ सेडान भी अंबानी परिवार की सबसे महंगी कारों में शामिल है और इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये है।

Credit: Times-Now-Digital

आर्मर्ड BMW 760Li

अंबानी के गैराज में बुलेटप्रूफ BMW 760Li भी मौजूद है और इसकी कीमत भी लगभग 10 करोड़ रूपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी SF 90 स्ट्रेडल

फरारी SF 90 स्ट्रेडल एक स्पोर्ट्स कार है और भारत में इसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रूपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज मायबाक S62

मर्सिडीज मायबाक S62 भी अंबानी के गैराज में शामिल एक जबरदस्त कार है और इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रूपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: देश की सबसे सस्ती कारें जिनका माइलेज है 25 किमी/लीटर से भी ज्यादा