Apr 25, 2023
भारत में रोल्स रॉयस रेथ अल्ट्रा लग्जरी कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.22 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.21 करोड़ रुपये तक जाती है.
Credit: Twitter-Instagram
रैपर बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया। हाल में एक वीडियो में अपनी रोल्स रॉयस रेथ को लेकर कहा कि, “वो खड़ी है बस”.
Credit: Twitter-Instagram
हनी सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से बादशाह की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि जब आप इतनी महंगी कार रोज चला ही नहीं सकते, तो एक छोटी सस्ती कार ले लो।
Credit: Twitter-Instagram
बादशाह का कहना है कि उनके पिता बेहद महंगी रोल्स रॉयस को चलाने से कतराते हैं, उन्हें लगता है महंगी कार खराब ना हो जाए.
Credit: Twitter-Instagram
रोल्स रॉयर रेथ के साथ बहुत दमदार 6.6-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन लगा है जो 591 एचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Twitter-Instagram
बड़ी कद-काठी की होने के बाद भी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार ये कार सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
Credit: Twitter-Instagram
आज की पीढ़ी भले ही महंगी चीजों या गाड़ियों के इस्तेमाल से नहीं घबराती, लेकिन पुरानी पीढ़ी के लोग कीमती चीजों के इस्तेमाल से बचते हैं.
Credit: Twitter-Instagram
बादशाह की मानें तो वो खुद बहुत कम इस कार को चला पाते हैं और उनके पिता ड्राइवर को भी ये कार चलाने नहीं देते.
Credit: Twitter-Instagram
बादशाह ने बताया कि पापा किसी काम से बाहर जाते है तो जल्दी लौट आते हैं और देखते है कि कोई उनकी रोल्स रॉयस तो नहीं चला रहा.
Credit: Twitter-Instagram
Thanks For Reading!
Find out More