Apr 25, 2023

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स बनाम टाटा पंच, दोनों में से कौन सी कार बेहतर

Anshuman Sakalley

Maruti Suzuki Fronx Vs Tata Punch

हम यहां आपको इन दोनों सस्ती कारों का कम्पेरिजन बना रहे हैं और ये भी बताएंगे कि कौन सी कार कितनी बेहतर है।

Credit: Twitter

दोनों की कीमत में बड़ा अंतर

मारुति सुजुकी ने जहां नई फ्रॉन्क्स एसयूवी को 7.46 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं पंच 5.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Credit: Twitter

इंजन और ट्रांसमिशन में फ्रॉन्क्स बेहतर

टाटा ने पंच के साथ सिर्फ एक इंजन और दो गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं, वहीं फ्रॉन्क्स दो इंजन विकल्प और तीन तरह के ट्रांसमिशन में आई है।

Credit: Twitter

फीचर्स में फ्रॉन्क्स बहुत आगे

फीचर्स पर नजर डालें तो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स बहुत आगे है, हालांकि टाटा पंच की कीमत कम है। ऐसे में फीचर्स कम-ज्यादा होना लाजमी है।

Credit: Twitter

आकार में फ्रॉन्क्स पंच से बड़ी

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स आकार में टाटा पंच के मुकाबले काफी बड़ी है, हालांकि चौड़ाई के मामले में पंच आगे निकल जाती है।

Credit: Twitter

हाइब्रिड तकनीक सिर्फ फ्रॉन्क्स में

मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के इंजन को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया है, वहीं टाटा मोटर्स ने पंच में ये विकल्प मुहैया नहीं कराया है।

Credit: Twitter

सेफ्टी में फ्रॉन्क्स बहुत जोरदार

टाटा पंच के साथ कई सारे सेफ्टी फीचर्स ग्राहकों को मिलने वाले हैं, लेकिन फ्रॉन्क्स के साथ 6 एयरबैग्स और कई ऐसे फीचर्स हैं जो पंच को नहीं मिले हैं।

Credit: Twitter

स्टाइल और डिजाइन में दोनों धांसू

स्टाइल और डिजाइन की बात करें तो यहां दोनों कारें दिखने में काफी अच्छी हैं। पंच मिनी नैक्सॉन सी लगती है, वहीं फ्रॉन्क्स कुछ ग्रैंड विटारा जैसी है।

Credit: Twitter

आपके लिए कौन सी गाड़ी है बेहतर

पंच और फ्रॉन्क्स दोनों लो बजट गाड़ियां हैं जिनमें से आपके बजट के हिसाब से बेहतर गाड़ी फ्रॉन्क्स है। इसमें से फिलहाल दोनों गाड़ियां जोरदार हैं।

Credit: Twitter

फ्रॉन्क्स बनाम पंच केबिन स्पेस

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स साइज में टाटा पंच से बड़ी है इसीलिए इसके केबिन में ज्यादा जगह मिलेगी, लेकिन चौड़ाई में फ्रॉन्क्स से ज्यादा आगे टाटा पंच है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: हैचबैक के दाम में SUV, तगड़े फीचर्स, शानदार लुक... बवाल मचाएगी Fronx