Apr 25, 2023
हम यहां आपको इन दोनों सस्ती कारों का कम्पेरिजन बना रहे हैं और ये भी बताएंगे कि कौन सी कार कितनी बेहतर है।
Credit: Twitter
मारुति सुजुकी ने जहां नई फ्रॉन्क्स एसयूवी को 7.46 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं पंच 5.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
Credit: Twitter
टाटा ने पंच के साथ सिर्फ एक इंजन और दो गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं, वहीं फ्रॉन्क्स दो इंजन विकल्प और तीन तरह के ट्रांसमिशन में आई है।
Credit: Twitter
फीचर्स पर नजर डालें तो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स बहुत आगे है, हालांकि टाटा पंच की कीमत कम है। ऐसे में फीचर्स कम-ज्यादा होना लाजमी है।
Credit: Twitter
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स आकार में टाटा पंच के मुकाबले काफी बड़ी है, हालांकि चौड़ाई के मामले में पंच आगे निकल जाती है।
Credit: Twitter
मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के इंजन को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया है, वहीं टाटा मोटर्स ने पंच में ये विकल्प मुहैया नहीं कराया है।
Credit: Twitter
टाटा पंच के साथ कई सारे सेफ्टी फीचर्स ग्राहकों को मिलने वाले हैं, लेकिन फ्रॉन्क्स के साथ 6 एयरबैग्स और कई ऐसे फीचर्स हैं जो पंच को नहीं मिले हैं।
Credit: Twitter
स्टाइल और डिजाइन की बात करें तो यहां दोनों कारें दिखने में काफी अच्छी हैं। पंच मिनी नैक्सॉन सी लगती है, वहीं फ्रॉन्क्स कुछ ग्रैंड विटारा जैसी है।
Credit: Twitter
पंच और फ्रॉन्क्स दोनों लो बजट गाड़ियां हैं जिनमें से आपके बजट के हिसाब से बेहतर गाड़ी फ्रॉन्क्स है। इसमें से फिलहाल दोनों गाड़ियां जोरदार हैं।
Credit: Twitter
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स साइज में टाटा पंच से बड़ी है इसीलिए इसके केबिन में ज्यादा जगह मिलेगी, लेकिन चौड़ाई में फ्रॉन्क्स से ज्यादा आगे टाटा पंच है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More