Mar 27, 2024
राम चरण, फेमस एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं और हाल ही में आई फिल्म RRR से उन्होंने दुनिया भर में पहचान बनाई है।
Credit: Times-Now-Digital
उपासना, अपोलो हॉस्पिटल के फाउंडर की ग्रैंडडॉटर हैं और उनकी नेट वर्थ लगभग 1130 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
राम और उपासना सही मायनों में पावर कपल हैं और इस कपल की नेटवर्थ लगभग 2500 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
राम और उपासना के पास एक प्राइवेट जेट है, जिसका इस्तेमाल वह परिवार के साथ यात्रा करने के लिए करते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
राम और उपासना के पास रोल्स रॉयस फैंटम कार भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
राम और उपासना के पास मर्सिडीज की लग्जरी एसयूवी GLS का टॉप एंड वैरिएंट मायबाक है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
राम और उपासना के पास फरारी की स्पोर्ट्स कार पोर्टोफिनो भी है और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
राम और उपासना के पास एस्टन मार्टिन की खूबसूरत वैनटेज V8 कार भी है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More