Mar 27, 2024

ये है फिल्म इंडस्ट्री का असली पावर कपल, गैराज में कार और रनवे पर जेट

Pawan Mishra

राम चरण

राम चरण, फेमस एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं और हाल ही में आई फिल्म RRR से उन्होंने दुनिया भर में पहचान बनाई है।

Credit: Times-Now-Digital

उपासना कामिनेनी

उपासना, अपोलो हॉस्पिटल के फाउंडर की ग्रैंडडॉटर हैं और उनकी नेट वर्थ लगभग 1130 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पावर कपल

राम और उपासना सही मायनों में पावर कपल हैं और इस कपल की नेटवर्थ लगभग 2500 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​प्राइवेट जेट

राम और उपासना के पास एक प्राइवेट जेट है, जिसका इस्तेमाल वह परिवार के साथ यात्रा करने के लिए करते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस

राम और उपासना के पास रोल्स रॉयस फैंटम कार भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज मायबाक GLS

राम और उपासना के पास मर्सिडीज की लग्जरी एसयूवी GLS का टॉप एंड वैरिएंट मायबाक है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी पोर्टोफिनो

राम और उपासना के पास फरारी की स्पोर्ट्स कार पोर्टोफिनो भी है और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन

राम और उपासना के पास एस्टन मार्टिन की खूबसूरत वैनटेज V8 कार भी है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कंगना रनौत का कार कलेक्शन देख लगेगा झटका, नहीं की होगी ऐसी उम्मीद