Mar 27, 2024

कंगना रनौत का कार कलेक्शन देख लगेगा झटका, नहीं की होगी ऐसी उम्मीद

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज मायबाक एस680

कंगना रनौत के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार मर्सिडीज मायबाक एस680 है। ये बेहद लग्जरी कार है जिसका केबिन आलीशान है।

Credit: Instagram/Kangana-Ranaut

Royal Enfield Bullet 650

कितनी है कीमत

मर्सिडीज मायबाक एस680 की भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये है। ये कार बड़े सेलेब्स के पास जरूर होती है।

Credit: Instagram/Kangana-Ranaut

Kia Seltos New Variant

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज लग्जरी सेडान भी कंगना रनौत के आलीशान कार गैराज में शामिल है। इस कार का केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Instagram/Kangana-Ranaut

कितनी है कीमत

कंगना की इस शानदार कार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.82 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 1.84 करोड़ तक जाती है।

Credit: Instagram/Kangana-Ranaut

मर्सिडीज बेंज जीएलई 350

कंगना रनौत के लग्जरी कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज जीएलई 350 एसयूवी भी शामिल है। ये लंबी यात्रा के लिए बहुत जोरदार गाड़ी है।

Credit: Instagram/Kangana-Ranaut

आरामदायक केबिन

मर्सिडीज बेंज जीएलई 350 का केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है और इसकी सीट्स भी बहुत आरामदायक हैं। इसमें बिल्कुल थकान नहीं होती।

Credit: Instagram/Kangana-Ranaut

ऑडी क्यू3 एसयूवी

कंगना ने सफलता के शुरुआती दौर में ऑडी क्यू3 लग्जरी एसयूवी खरीदी थी। ये कार बहुत खूबसूरत दिखती है और दमदार इंजन से लैस है।

Credit: Instagram/Kangana-Ranaut

आरामदायक केबिन

ऑडी क्यू3 एसयूवी का केबिन भी महंगी लग्जरी कारों जितना ही आरामदायक है। इसकी कीमत करीब 44 लाख से शुरू होकर 54 लाख तक जाती है।

Credit: Instagram/Kangana-Ranaut

Thanks For Reading!

Next: अरबपति होने के बावजूद ये सेलेब्स चलते हैं सेकेंड हैंड कार से, देखें लिस्ट