Sep 13, 2023
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत को कारों का बहुत शौक है, उन्होंने हाल में नई मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 खरीदी है।
Credit: Twitter/Instagram
मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 लग्जरी एसयूवी की भारत में एक्सशोरूम कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter/Instagram
मर्सिडीज की ये एसयूवी बी-टाउन में खासी पॉपुलर है और कई बड़े एक्टर्स ने इसे ही अपनी सवारी चुना है।
Credit: Twitter/Instagram
रकुल प्रीत के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लग्जरी सेडान भी शामिल है जो बहुत खूबसूरत है।
Credit: Twitter/Instagram
रकुल के पास पिछली जनरेशन की ई-क्लास ग्रे कलर में है, वहीं ब्लैक कलर में उसके पहले ही ई-क्लास भी है।
Credit: Twitter/Instagram
रकुल प्रीत सिंह के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की एक्स5 लग्जरी एसयूवी ने भी अपनी जगह सुरक्षित की है।
Credit: Twitter/Instagram
बीएमडब्ल्यू एक्स5 जोरदार लुक वाली लग्जरी एसयूवी है और बहुत आरामदायक सीट्स इसके केबिन में हैं।
Credit: Twitter/Instagram
Thanks For Reading!
Find out More