Jun 20, 2024
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन उत्तरी कोरिया पहुंचे और उन्होंने किम-जोंग-उन को लग्जरी कार गिफ्ट की।
Credit: Times-Now-Digital
पुतिन ने किम-जोंग-उन को ऑरस सेनेट कार गिफ्ट की है और यह एक शानदार लग्जरी कार है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑरस सेनेट, रोल्स रॉयस की कारों की तरह ही लग्जरी सलून कार होती है और यह बहुत आरामदायक होती है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार रूस में ही बनाई गई है और इसकी कीमत लगभग 8.3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
किम-जोंग-उन को दी गई यह कार बुलेट और ब्लास्टप्रूफ भी है और यह काफी लग्जरी फीचर्स से लोडेड है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑरस सेनेट में V8 इंजन है और यह कार 598 हॉर्सपावर की ताकत और 880nm टॉर्क जनरेट कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी राष्ट्रपति की कार के रूप में ऑरस सेनेट कार का ही इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
पुतिन ने कार किम-जोंग-उन को गिफ्ट तो की ही साथ ही पुतिन ने किम जोंग उन को बिठाकर कार भी चलाई और साथ में राइड के मजे लिए।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More