Nov 16, 2022

स्कूटर से भी सस्ती है नई बजाज पल्सर, फुल पैसा वसूल लुक

Anshuman Sakalley

चटक रंग के ग्राफिक्स

बजाज ने नई पल्सर 125 कार्बन फाइबर के साथ चटक रंगों वाले ग्राफिक्स दिए हैं जो इसके लुक में चार चांद लगाते हैं. इसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं.

Credit: Twitter

ग्राहकों के बीच बहुत फेमस

बजाज ने पल्सर 125 के कार्बन फाइबर एडिशन को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है. पहले से ये बाइक ग्राहकों के बीच फेमस है और इसकी बिक्री अब और बढ़ेगी.

Credit: Twitter

सभी जगह मिले हाइलाइट्स

सामान्य से अलग लुक देने के लिए कार्बन फाइबर एडिशन के अगले से लेकर पिछले हिस्से और व्हील्स पर भी चटक रंग के ग्राफिक्स दिए गए हैं. ये दिखने में काफी अच्छे हैं.

Credit: Twitter

तकनीकी बदलाव नहीं मिला

बजाज ऑटो ने नई पल्सर 125 के स्पेशल एडिशन को सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव दिए हैं. इस बाइक में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है.

Credit: Twitter

काले रंग का साइलेंसर मिला

नई पल्सर 125 के अहम बदलावों में बाइक को मिला काले रंग का एग्ज्हॉस्ट पाइप भी शामिल है. ये साइलेंसर पाइप बाइक के लुक में ज्यादा इजाफा कर रहा है.

Credit: Twitter

अगले पहिये में मिला डिस्क

बजाज ऑटो ने बाइक के अगले पहिये में डिस्क ब्रेक दिया है, वहीं पिछला पहिया ड्रम ब्रेक के साथ आया है. 125 सीसी इंजन के हिसाब से बाइक की ब्रेकिंग बेहतर है.

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: अनुपमा के पास हैं धाकड़ गाड़ियां, एक लग्जरी.. दूजी ऑफ-रोड