Nov 16, 2022

अनुपमा के पास हैं धाकड़ गाड़ियां, एक लग्जरी.. दूजी​ ऑफ-रोड

Anshuman Sakalley

हर एंगल से शानदार एसयूवी

महिंद्रा थार लंबे समय से भारतीय मार्केट में बेची जा रही है और अब भी इस ऑफ रोडर पर ग्राहकों को लंबी वेटिंग दी जा रही है. अनुपमा ने भी महिंद्रा थार खरीदी है.

Credit: Social-Media

खूबसूरत लुक और दमदार इंजन

महिंद्रा थार को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह इसका शानदार लुक तो है ही, बल्कि इंजन के मामले में भी ये ऑफ रोड एसयूवी ज्यादा दमदार है.

Credit: Social-Media

ऑफ-रोडिंग के लिए सटीक

अगर आप अपनी गाड़ी से पहाड़ों की सैर करना चाहजे हैं या ऑफरोडिंग एडवेंचर करनना चाहते हैं तो महिंद्रा थार एक दमदार विकल्प बनकर सामने आती है.

Credit: Social-Media

जगुआर एक्सजे

रूपाली गांगुली के गैराज में महिंद्रा थार के अलावा एक लग्जरी सेडान ने भी जगह बनाई हुई है जिसका नाम जगुआर एक्सजे है. ये शानदार कार एक स्टेटस सिंबल भी है.

Credit: Social-Media

बहुत खूबसूरत है ये कार

फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी जगुआर एक्सजे को काफी पसंद किया जाता है. ये लग्जरी कार लंबे समय से रूपाली गांगुली की सवारी बनी हुई है.

Credit: Social-Media

बेहद आरामदायक सीट्स

जगुआर की इस लग्जरी कार की पिछली सीट पर आपको बहुत आरामदायक सीट्स मिलती हैं जो बहुत लंबी दूरी तय करने के बाद भी यात्री को जरा भी नहीं थकने देतीं.

Credit: Social-Media

केबिन में दिखती है लग्जरी

इस कार के लग्जरी होने का एहसास बाहर से नहीं इसके अंदर घुसकर पता लगता है. डेशबोर्ड पर शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो काफी खूबसूरत नजर आता है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: लो आ गई.. भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत 5 लाख से भी कम