Jun 21, 2024
फिल्म कल्कि 2898AD में प्रभास भैरव तो अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आयेंगे।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन असल जीवन में प्रभास और बिग बी में से किसका गैराज ज्यादा लग्जरियस है। आइये जानते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
प्रभास के गैराज में रोल्स रॉयस की जबरदस्त लग्जरियस कार फैंटम मौजूद है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अश्वत्थामा बने बिग बी के पास भी रोल्स रॉयस फैंटम 8 है जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर रोडस्टर भी प्रभास के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
बेंटले कंटीनेंटल GT भी बॉलीवुड के शहंशाह के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
प्रभास के पास रेंज रोवर SV भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
बिग बी के पास रेंज रोवर की ऑटोबायोग्राफी भी है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More