Jun 21, 2024

​प्लेन की रफ्तार से दौड़ती है नई वाली बुगाटी, 39 करोड़ है कीमत

Pawan Mishra

​8 साल बाद नई कार

बुगाटी ने 8 साल पहले चिरॉन को लॉन्च किया था जिसके बाद अब जाकर कंपनी ने अपनी कार पेश की है।

Credit: Times-Now-Digital

बुगाटी टूरबिलॉन

बुगाटी की इस नई कार का नाम टूरबिलॉन है और इसकी कीमत लगभग 39 करोड़ रुपये रखी गई है।

Credit: Times-Now-Digital

​कहां से मिला नाम?

घड़ी के पुर्जों को बैलेंस प्रदान करने वाले मैकेनिज्म को टूरबिलॉन कहा जाता है और इस कार को वहीं से इसका नाम मिला है।

Credit: Times-Now-Digital

घड़ी वाला सेन्ट्रल कंसोल​

कार का सिर्फ नाम ही नहीं, इसका सेन्ट्रल कंसोल भी घड़ी के मैकेनिज्म से मिलता जुलता है और यह काफी क्लासिक है।

Credit: Times-Now-Digital

पहली बार हाइब्रिड कार​

यह बुगाटी की पहली हाइब्रिड कार है और कार में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर्स भी हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पूरी तरह चार्ज होने पर​

यह कार पूरी तरह चार्ज होने पर ऑल इलेक्ट्रिक मोड में लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

टॉप स्पीड

बुगाटी टूरबिलॉन की टॉप स्पीड लगभग 445 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह टेक-ऑफ के वक्त विमान की स्पीड का दोगुना है।

Credit: Times-Now-Digital

0-100 kmph​

यह कार सिर्फ 2 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रोल्स रॉयस की कॉपी है ये कार, तानाशाह से राष्ट्रपति तक के है पास