Feb 2, 2024
हमेशा अपने बयानों और बोल्डनेस को लेकर चर्चा में बनी रहने वालीं पूनम पांडे को कारों में खासी दिलचस्पी थी।
Credit: X
पूनम पांडे के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की 520डी सेडान शामिल है जिसकी कीमत करीब 66 लाख से शुरू होती है।
Credit: X
बीएमडब्ल्यू की ये कार दिखने में जितनी खूबसूरत है, इसका केबिन भी उतना ही जोरदार और आरामदायक है।
Credit: X
ये लग्जरी सेडान दमदार इंजन के साथ आती है जो इसे तेज रफ्तार देता है, इसके अलावा कार के फीचर्स भी हाइटेक हैं।
Credit: X
पूनम पांडे के पास मर्सिडीज-बेंज की ई200 लग्जरी सेडान भी थी, ये उनकी फेवरेट कारों में एक कही जाती थी।
Credit: X
ये लग्जरी सेडान करीब 67 लाख रुपये शरुआती कीमत पर बेची जा रही है, पूनम ने इसे कुछ साल पहले खरीदा था।
Credit: X
मर्सिडीज-बेंज ई200 का केबिन शानदार और आरामदायक है, लंबी यात्रा का इस सेडान में पता भी नहीं लगता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More