Dec 15, 2022
पेट्रोल पंप वाले आपके द्वारा भरवाए जाने वाले पेट्रोल के आंकड़े यानी 100-200 के फिगर को मशीन में सेट कर देते हैं. इससे तय मात्रा से कम पेट्रोल आपको मिलता है, ऐसे में कुछ 10-20 रुपये का तेल अलग से भरवाएं.
Credit: iStock
पेट्रोल पंप इस समय डिजिटल तकनीक पर चल रहे हैं जहां इस तरह की हेराफेरी करना काफी आसान हो जाता है. आपको मीटर का ध्यान रखने के अलावा अपनी गाड़ी का माइलेज चेक करते रहना चाहिए.
Credit: iStock
100-200 की जगह जब आप डिजिटल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि 115 या 235 रुपये का पेट्रोल भरवाएं. इससे सेट किए गए अंक का पेट्रोल नहीं भरता और आपको सही मात्रा में ईंधन मिलता है.
Credit: iStock
पेट्रोल पंप पर पाइप लंबा होता है और चोरी करते समय ईंधन भरने वाला ऑटो कट होते ही फैरन नोजल को बंद कर देता है. इस स्थिति में आपके हिस्से का पेट्रोल पाइप में ही रह जाता है और वापस टंकी में चला जाता है.
Credit: iStock
पेट्रोल का मीटर ऑटो कट हो जाने के बाद नोजल बंर करने की जगह पेट्रोल पंप कर्मचारी को कुछ सेकंड नोजल खुला रखने की बात कहें. इससे आपके हक का पूरा पेट्रोल आपकी गाड़ी की टंकी में पहुंचता है.
Credit: iStock
अक्सर पेट्रोल पंप कर्मचारी आपको बातों में लगाकर पेट्रोल भरना शुरू कर देते हैं और आपको मीटर पर जीरो सुनिश्चित करने का समय ही नहीं देते. आपको ये बात हमेशा ध्यान रखनी है कि मीटर पर जीरो दिखाई दे रहा हो.
Credit: iStock
पेट्रोल पंप कर्मचारी अगर नोजल को पकड़कर पेट्रोल डाल रहा है तो वहां ठगी की संभावना सबसे ज्यादा होती है. नोजल की रफ्तार कम-ज्यादा करके आपके हिस्से का पेट्रोल मारा जाता है, कर्मचारी को नोजल से हाथ हटाने को कहें.
Credit: iStock
पेट्रोल भरना शुरू होते ही अगर पंप का मीटर सीधे 20, 30 या 40 पॉइंट से शुरू होता है तो इसकी जानकारी पंप संचालक को दें. ये मीटर अमूमन 3 पॉइंट से शुरू होता है और ऐसा ना होने पर आपका पेट्रोल संभवतः चोरी हो रहा है.
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More